अगर आप मोटर वाहन चालक (Motor Vehicle Driver) है तो आपको यातायात से जुड़े नियमों के बारे में जानकारी नहीं है तो आपको भारी जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है. यातायात के नियमों (Traffic Rules) का उल्लंघन करने पर आपका हजारों रुपयों तक का चालान कट सकता है. इसके साथ ही कुछ मामलों में आपको जेल भी हो सकती है. यदि आप चाहते हैं तो आपका चालान (Challan) ना कटे तो आपको यातायात के सभी नियमों के बारे में जानकारी होनी चाहिए और नियमों का पालन करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: मात्र 50 हजार से करें इस Business की शुरूआत, हर महीने होगी पैसों की बारिश!

ज़ी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ यातायात नियम ऐसे होते हैं, जिनके बारे में शायद कम लोगों को जानकारी होगी. क्योंकि कभी उनके बारे में लोगों ने गौर नहीं किया होता है. इसी वजह से जाने-अनजाने में ड्राइविंग करते समय लोग उन यातायात नियमों का उल्लंघन कर जाते हैं, जिससे उनका चालान कट जाता है. ऐसा एक नियम चप्पल पहनकर टू-व्हीलर चलाने को लेकर है. यातायात के नए नियमों के अनुसार अब चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर आपका चालान (challan) कट सकता है.

यह भी पढ़ें: बहुत ही कम निवेश में शुरू करें ये 5 धांसू Business, होगी बंपर कमाई!

मौजूदा मोटर वाहन अधिनियम के मुताबिक, टू व्हीलर चलाते समय पूरी तरह से बंद जूते पहनने आवशयक है. अगर कोई ड्राइविंग करते समय इस नियम का उल्लंघन करता है तो उसका 1000 रुपये का चालान कट सकता है. अगर आप चप्पल पहनकर बाइक चलाते हैं तो आपको 1000 रुपये चालान के रूप में भरना होगा.

यह भी पढ़ें: Adani Group के कर्ज पर क्रेडिटसाइट्स की रिपोर्ट जान लीजिए, दी चेतावनी

इसके अतिरिक्त यदि यातायात के सामान्य नियमों की चर्चा करें तो बाइक चलाते समय सभी को हेलमेट अवश्य पहनना चाहिए. अगर कोई व्यक्ति बिना हेलमेट के बाइक चलाता है तो उस पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है. वहीं, राइडर के पास बाइक से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट होने चाहिए. अगर किसी के पास वाहन के दस्तावेज नहीं होते हैं. तो ऐसी स्थिति में भी चालान कट सकता है.