Home > विवादों में फंसी अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’, करणी सेना ने दी धमकी
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

विवादों में फंसी अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’, करणी सेना ने दी धमकी

  • अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म पृथ्वीराज चौहान विवादों में आ गई है.
  • करणी सेना वालों ने फिल्म का नाम बदलने की धमकी दी है.
  • करणी सेना के एक सदस्य ने बुरा अंजाम होगा ऐसा कहकर नाम बदलने को कहा है.

Written by:Sneha
Published: May 31, 2021 07:39:45 New Delhi, Delhi, India

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म पृथ्वीराज को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. करणी सेना वालों ने अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज के नाम पर आपत्ति जताते हुए फिल्म का नाम बदलने की धमकी दी है. पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी और उनकी वीरता के किस्साों पर आधारित अक्षय कुमार की इस फिल्म के नाम पर बवाल हो गया है. करणी सेना का कहना है कि मेकर्स फिल्म का नाम सिर्फ पृथ्वीराज क्यों है, जबकि वह एक महान व्यक्ति थे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली हाईकोर्ट ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के खिलाफ अर्जी हुई खारिज, 1 लाख रुपये का लगा जुर्माना

यह भी पढ़ें- कोरोना महामारी पर राकेश टिकैत ने सरकार पर साधा निशाना, बोले-किसान यहां क्यों है

यह भी पढ़ें- देश में कोविड-19 के आए 1.52 लाख से ज्यादा नए केस, एक दिन में हुई 3128 मौत

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, करणी सेना ने बताया है कि फिल्म का टाइटल सम्मान से भरा होना चाहिए. इस फिल्म के पहले स्क्रीनिंग होने के बाद भी फिल्म को ओवरसीस रिलीज करने का आदेश दिया जाना चाहिए. करणी सेना के एक युवा अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने बताया, ‘महान पृथ्वीराज चौहान का नाम अदब के साथ लिया जाना चाहिए. वहीं फिल्म को ओवरसीस रिलीज से पहले स्क्रीनिंग के जरिए दिखाया जाना चाहिए. अगर हमारी सलाह को नहीं माना जाता है तो इसका नतीजा भुगतने के लिए मेकर्स तैयार हो जाएं.’

उन्होंने मेकर्स को धमकाते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो जैसे संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत का हाल हुआ वैसा ही अंजाम इस फिल्म के लिए भुगतने को तैयार हो जाएं.

बता दें, साल 2018 में आई फिल्म पद्मावत की रिलीज से पहले करणी सेना ने कहा था कि महारानी पद्मावती का अपमान किया गया है. फिल्म में पद्मावती (दीपिका पादुकोण) और खिलजी (रणवीर सिंह) के बीच इंटीमेट सीन दिखाया गया है, इस बात को मुद्दा बनाकर करणी सेना वालों ने खूब बवाल किया था. फिल्म की रिलीज भी बहुत सिक्योरिटी के साथ की गई थी क्योंकि उन्होंने फिल्म के दौरान बवाल करने की बात कही थी. जबकि फिल्म में वैसा कोई सीन दिखाया ही नहीं गया था.

यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price: भोपाल-मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार, जानें कहां बढ़े दाम

यह भी पढ़ें- ग्रेजुएट हुए माधुरी दीक्षित के लाडले अरिन, तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में 15 जून तक कोरोना पाबंदियों से राहत नहीं, सीएम ने कहा- ‘स्थिति काबू में नहीं’

यह भी पढ़ेंः ओडिशा, तेलंगाना समेत कई राज्यों में बढ़ा लॉकडाउन, कुछ राज्यों में छूट

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved