Home > 5G टेक्नोलॉजी के खिलाफ एक्ट्रेस जूही चावला ने दायर किया मुकद्दमा, जानें डिटेल्स
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Mumbai, Maharashtra, India

5G टेक्नोलॉजी के खिलाफ एक्ट्रेस जूही चावला ने दायर किया मुकद्दमा, जानें डिटेल्स

  • जूही चावला ने 5जी टेक्नोलॉजी को लागू करने के खिलाफ याचिका दायर की.
  • दिल्ली हाई कोर्ट में जूही के वकील ने याचिका दायर की है.
  • याचिका की पहली सुनवाई हुई है और दूसरी सुनवाई 2 जून को होगी.

Written by:Sneha
Published: May 31, 2021 10:32:04 Mumbai, Maharashtra, India

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस जूही चावला लंबे समय से मोबाइल टावर्स से निकलने वाले हानिकारक रेडिएसन के खिलाफ लोगों को जागरुक कर रही थीं. इसे लेकर उन्होंने अब अदालत का दरवाजा भी खटका दिया है. जूही ने भारत में 5G टेक्नोलॉजी को लागू करने के खिलाफ एक याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की जिसकी सुनवाई सोमवार (31 मई) को हुई, अब अगली सुनवाई 2 जून को होनी है.

यह भी पढ़ें- CBSE, ICSE बोर्ड के 12वीं की परीक्षा पर SC दो दिन बाद सुनाएगी अंतिम फैसला: केंद्र सरकार

यह भी पढ़ें- दिल्ली हाईकोर्ट ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के खिलाफ अर्जी हुई खारिज, 1 लाख रुपये का लगा जुर्माना

यह भी पढ़ें- कोरोना महामारी पर राकेश टिकैत ने सरकार पर साधा निशाना, बोले-किसान यहां क्यों है

यह भी पढ़ें- देश में कोविड-19 के आए 1.52 लाख से ज्यादा नए केस, एक दिन में हुई 3128 मौत

PTI के मुताबिक, दिल्ली हाईकोर्ट ने जूही चावला द्वारा दर्ज की गई 5जी टेक्नोलॉजी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई की. अगली सुनवाई 2 जून को की जाएगी.

जूही चावला के अधिवक्ता ने बताया, ‘हम उन्नत किस्म के तकनीक को लागू करने के खिलाफ नहीं है. इसके उलट हम टेक्नोलॉजी की दुनिया से निकलने वाले आधुनिक प्रोडक्ट्स का भरपूर लुफ्त उठाते हैं जिसमें वायरसलेस कम्युनिकेशन मिला होता है. हालांकि इस तरह के डिवाइजेस को इस्तेमाल करने को लेकर हम हमेशा असमंजस की स्थिति में रहते हैं क्योंकि वायरफ्री गैजेट्स और नेटवर्क सेल टावर्स से संबंधित रिसर्च हमारी है और रिसर्च से पता चलता है कि इस तरह की रेडिएशन लोगों के स्वास्थ्य को हानि पहुंचाते हैं.’

इसके आधिकारिक बयान में बताया गया है कि भारत में 5जी टेक्नोलॉजी को लागू किए जाने से पहले आरएफ रेडिएशन से मानव जाति, महिला, पुरुषों, जवानों, बच्चों, शिशुओं, जानवरों, जीव-जंतुओं, वनस्पतियों और पर्यावरण पर अच्छे से अध्ययन हो. इससे संबंधित किए गए या किये जाने वाले तमाम रिपोर्ट्स को सार्वजनिक किया जाना चाहिए. 

यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price: भोपाल-मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार, जानें कहां बढ़े दाम

यह भी पढ़ें- ग्रेजुएट हुए माधुरी दीक्षित के लाडले अरिन, तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में 15 जून तक कोरोना पाबंदियों से राहत नहीं, सीएम ने कहा- ‘स्थिति काबू में नहीं’

यह भी पढ़ेंः ओडिशा, तेलंगाना समेत कई राज्यों में बढ़ा लॉकडाउन, कुछ राज्यों में छूट

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved