Home > World AIDS Day 2021: 1 दिसंबर को मनाया जाता है विश्व एड्स दिवस, जानें उद्देश्य और इस बार की थीम
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

World AIDS Day 2021: 1 दिसंबर को मनाया जाता है विश्व एड्स दिवस, जानें उद्देश्य और इस बार की थीम

  • हर वर्ष 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता हैं.
  • एड्स एक खतरनाक बीमारी हैं.
  • एड्स का सही समय पर इलाज न होने पर व्यक्ति की मृत्यु हो जाती हैं.

Written by:Vishal
Published: December 01, 2021 05:02:31 New Delhi, Delhi, India

World AIDS Day 2021: दुनियाभर में एचआईवी (HIV) संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु हर वर्ष 1 दिसंबर को वर्ल्ड एड्स डे मनाया जाता हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WHO ने सबसे पहले विश्व एड्स दिवस को वैश्विक स्तर पर मनाने की शुरुआत अगस्त 1987 में की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एड्स की जागरूकता अभियान से जुड़े जेम्स डब्ल्यू और थॉमस नेटर नाम से ही इसकी शुरुआत की गई थी.

यह भी पढ़ेंः भारत में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या एक लाख से नीचे आई, 547 दिनों में सबसे कम

किसी भी उम्र के व्यक्ति को कर सकता है प्रभावित

शुरुआती समय में विश्व एड्स दिवस को सिर्फ बच्चों और युवाओं से ही जोड़कर देखा जाता था जबकि HIV संक्रमण किसी भी उम्र के व्यक्ति को अपनी चपेट में ले सकता हैं. इसके बाद साल 1996 में HIV/AIDS पर संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक स्तर पर इसके प्रचार और प्रसार का काम संभालते हुए 1997 में विश्व एड्स अभियान के तहत संचार, रोकथाम और शिक्षा पर काफी काम शुरू कर दिया और लोगों में जागरूकता बढ़ाई.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: पंजाब ने केएल राहुल और हैदराबाद ने राशिद खान को रिटेन क्यों नहीं किया? जानें

जानें वल्ड एड्स डे का उद्देश्य

वर्ल्ड एड्स डे मनाने के पीछे का उद्देश्य HIV संक्रमण की वजह से होने वाली महामारी AIDS के बारे में हर उम्र के व्यक्ति के बीच जागरूकता बढ़ाना हैं. एड्स आज के समय में सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं में से एक हैं. UNICEF की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 37 मिलियन से ज्यादा लोग एचआईवी की चपेट में आ चुके हैं. जबकि भारत सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में एचआईवी के रोगियों की संख्या लगभग 3 मिलियन के निकट हैं.

यह भी पढ़ेंः Home Loan लेने में आती हैं अड़चन? अप्लाई से पहले जानें ये अहम बातें, मिलेगा फायदा

एचआईवी एड्स के बारे में जानें

HIV एक प्रकार का जानलेवा इंफेक्शन होता हैं जिससे व्यक्ति के शरीर में गंभीर बीमारी उत्पन्न हो जाती हैं. मेडिकल भाषा में इसे ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस यानी एचआईवी के नाम से जाना जाता हैं. वहीं, आम बोलचाल की भाषा में इस बीमारी को एड्स यानी एक्वायर्ड इम्यूनोडेफिशिएंसी सिंड्रोम के नाम से जाना जाता हैं. इस बीमारी में जानलेवा इन्फेक्शन व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर जाता हैं और रोग प्रतिरोधक क्षमता पर हमला करता हैं. जिसके कारण शरीर सामान्य बीमारियों से भी लड़ने में सक्षम नहीं रह पाता.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: रिटेंशन में ‘आर’ नाम वाले ये 3 खिलाड़ी रहे सबसे महंगे, कोहली-धोनी की भी रकम जानें

जानें वर्ल्ड ऐड्स डे 2021 की थीम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विश्व एड्स दिवस 2021 की थीम- असमानताओं को समाप्त करें, एड्स का अंत करें’ रखी गई हैं. साल 2008 के बाद से प्रत्येक वर्ष की थीम को विश्व एड्स अभियान (डब्ल्यूएसी) के ग्लोबल स्टीयरिंग कमेटी द्वारा चुना जाता हैं.

यह भी पढ़ेंः बिहार विधानसभा परिसर में मिली शराब की बोतलें, तेजस्वी ने कहा- सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved