Home > केवल 10 मिनट में तैयार करे सर्दियों के लिए ब्रेड से बना गरमा गर्म नाश्ता
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

केवल 10 मिनट में तैयार करे सर्दियों के लिए ब्रेड से बना गरमा गर्म नाश्ता

  • कम समय में बनकर बनकर तैयार हो जाता है
  • यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ हल्दी भी होता है
  • बड़ों से लेकर बच्चे तक करते हैं पसंद.

Written by:Sneha
Published: November 26, 2021 07:28:45 New Delhi, Delhi, India

सर्दियों का मौसम आते ही लोगो द्वारा पूड़ी, पकौड़ी, भजिया बनने का दौर चल पड़ता है, ऐसे मे घर की महिलाएं कई डिश घर पर ही बनाती है. ब्रेड से बने आइटम बड़ों लोगो के साथ-साथ बच्चों को भी बेहद पसंद आता है. यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ जल्दी तैयार भी हो जाता है सर्दियों के मौसम में गरमा–गरम ब्रेड भजिया का नाम सुनते ही आपके मुंह में भी पानी आ गया होगा. काफी कम समय और आसानी से बनकर तैयार हो जाती है यह डिश, तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि.

यह भी पढ़ें: सर्दी के मौसम में क्यों उपयोगी है खजूर?, जाने खजूर की बर्फी बनाने की रेसिपी

ब्रेड भजिया की सामग्री:

1. 5–ब्रेड स्लाइ.

2. 1/2– कप ताजा दही.

3. 3/4–कप बेसन.

4. 2–टेबल स्पून हरा धनिया (बारीक कटा).

5. 1– टी स्पून लाल मिर्च पाउडर.

6. 1–टी स्पून हरी मिर्च का पेस्ट.

7. 1/4–टी स्पून हींग.

8. 1/4 प्याज (बारीक कटा).

9. नमक स्वादानुसार.

10. तेल.

यह भी पढ़ें:सर्दियों में गजब के फायदे देगी लहसुन की 2 कली, मगर ये व्यक्ति रहे सावधान!

ब्रेड भजिया बनाने की रेसिपी: ब्रेड भजिया बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड स्लाइस को किनारों से अच्छी तरह काट लें. फिर आप ब्रेड के सफेद भाग को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. इसके बाद एक बाउल ले, उसमें बेसन डाले और साथ ही लाल मिर्च, बारीक कटा प्याज, हरी मिर्च का पेस्ट, धनिया पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें, इसके बाद इसमें आधा कब ताजा दही डाले और इसको अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें, इस पेस्ट को पतला करने के लिए उसमें आवश्यकतानुसार पानी डाले. अब आप इसमें ब्रेड के टुकड़ों को मिलाकर अच्छे से मिक्स कर ले.

इसके बाद एक कढ़ाही ले उसमें तेल डालें मीडियम आंच पर तेल को गर्म होने दे,तेल गर्म होने के बाद इसमें मिक्सचर के छोटे-छोटे बॉल बना कर डाल दें और गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें जब यह फ्राई हो जाए इसे बाहर निकाल ले, आपके ब्रेड भजिया बनकर तैयार है.इसे आप चटनी, दही, टोमेटो सॉस के साथ गर्मागर्म सर्व कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बुढ़ापे की ओर तेजी से ले जाती है ये 5 बुरी आदतें, आज से ही सुधारें

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved