Home > कौन थे पराग कंसारा?
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कौन थे पराग कंसारा?

  • पराग टीवी के सुपरहिट कॉमेडी रियलिटी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकें हैं 
  • पराग कंसारा को द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो के जरिए घरेलू पहचान मिली
  • पराग कंसारा लंबे समय से टीवी और कॉमेडी शो से दूर थे

Written by:Gautam Kumar
Published: October 05, 2022 01:43:24 New Delhi, Delhi, India

गुजरात (Gujarat) के वडोदरा (Vadodara) में जन्मे पराग कंसारा (Parag Kansara) स्टैंडअप कॉमेडियन (Comedian) थे. पराग कॉमेडी की दुनिया में लोकप्रिय चेहरों में से एक थे , जो हंसी से भरपूर अपनी स्टैंडअप परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते थे.

यह भी पढ़ें: कौन थे राजू श्रीवास्तव?

उन्हें पहचान कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ (The Great Indian Laughter Challenge) से मिली जहां वे एक प्रतियोगी के रूप में दिखाई दिए. पराग इस शो के पहले सीजन में कंटेस्टेंट के रूप दिखाए दिए. पराग भले ही शो में विजेता न रहे हों, लेकिन उनकी कॉमेडी को लोगों ने खूब सराहा.

यह भी पढ़ें: कौन हैं अली असगर?

शो में भाग लेने वाले कई प्रतियोगी थे, और पराग कंसरा पहले सीज़न में जगह बनाने में कामयाब रहे, जहां उन्हें सुनील पाल, एहसान कुरैशी, राजू श्रीवास्तव, नवीन प्रभाकर और भगवंत मान जैसे प्रतिभाशाली हास्य कलाकारों के साथ प्रतिस्पर्धा करनी पड़ी. हालाकिं वह शो के छठे सर्वश्रेष्ठ स्टैंडअप कॉमेडियन के रूप में थे, लेकिन शो में उन्हें जो प्रसिद्धि और अनुभव मिला, उसने उन्हें अपने करियर को आगे बढ़ाने की अनुमति दी.

यह भी पढ़ें: कौन हैं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह?

बाद में उन्होंने कई कॉमेडी शो में विशेष भूमिकाएं निभाईं और सबसे अच्छी कॉमेडी सर्कस थी, जिसे जजों ने बहुत सराहा. पराग निस्संदेह प्रतिभा का सागर थे , जिसने साल दर साल अपने प्रदर्शन से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं दिलजीत सिंह दोसांझ?

पराग ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के अलावा कॉमेडी के किंग कौन जैसे शो में भी नजर आए थे. हालांकि पराग कई सालों तक किसी शो में नजर नहीं आए. इसके अलावा पराग को 2011 में ट्रैफिक नियम तोड़ने के आरोप में जेल भी जाना पड़ा था. कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal), एहसान कुरैशी, राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava), नवीन प्रभाकर और भगवंत मान (Bhagwant Mann), पराग कंसारा के अच्छे दोस्त थे. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved