राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) भारत के एक मशहूर कॉमेडियन थे. 25 दिसंबर 1963 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में जन्में राजू श्रीवास्तव ने कई फिल्मों (Films of Raju Srivastava) और टीवी शोज में काम किया. राजू ने अपने करियर की शुरुआत मुंबई में कैसेट बेचने से की थी और फिल्मों में कॉमेडी एक्टर के लिए ऑडिशन देते थे. हालांकि उन्हें सुप्रसिद्ध कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से पहचान मिली और इसी शो से उन्हें आज भी जाना जाता है. राजू श्रीवास्तव, कॉमेडियन होने के साथ एक नेता भी थे. साल 2014 में उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन की थी. वे उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद की चेयरमैन भी रहे. 21 सितंबर 2022 को उनका लंबे समय से अस्पताल में भर्ती रहने के बाद निधन हो गया. वह 10 सितंबर 2022 को हार्ट अटैक आने के बाद से अस्पताल में भर्ती थे. 

यह भी पढ़े: कौन हैं मुकेश खन्ना?

राजू श्रीवास्तव की फ़िल्में 

राजू ने फिल्म तेज़ाब से बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की, जिसे वर्ष 1988 में रिलीज़ किया गया था. मगर इस फिल्म में उनका बेहद छोटा रोल था. राजश्री प्रोडक्शन की साल 1989 में आई फिल्म मैंने प्यार किया राजू श्रीवास्तव की असल डेब्यू फिल्म मानी जाती है. उन्होंने बॉलीवुड में मैंने प्यार किया, बाजीगर, बिग ब्रदर, बॉम्बे टू गोवा जैसी हिट फिल्मों के माध्यम से लोगों को गुदगुदाया है. 

यह भी पढ़े: कौन हैं आमिर खान?

राजू श्रीवास्तव का राजनीतिक करियर 

राजू टेलीविजन का जाना-माना नाम है. एक्टर देश के सबसे सफल स्टैंड-अप कॉमेडियन में से एक हैं, जो कई राजनेताओं और एक्टर्स की नकल करके लोकप्रिय हुए. वह राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. समाजवादी पार्टी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए राजू श्रीवास्तव को कानपुर से मैदान में उतारा था. लेकिन 11 मार्च 2014 को श्रीवास्तव ने यह कहते हुए टिकट वापस कर दिया कि उन्हें पार्टी की स्थानीय इकाइयों से पर्याप्त समर्थन नहीं मिल रहा है. उसके बाद, वह 19 मार्च 2014 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे.