Home > क्या होता है Black Diamond फल, उगने में लगते हैं 8 साल, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

क्या होता है Black Diamond फल, उगने में लगते हैं 8 साल, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

  • काले सेब की खेती तिब्बत की पहाड़ियों पर की जाती है
  • प्रत्येक काले सेब की कीमत तकरीबन 500 रुपये होती है.
  • तिब्बत की स्थानीय भाषा में इस सेब को नियू नाम से जाना जाता है

Written by:Ashis
Published: December 28, 2022 04:02:48 New Delhi, Delhi, India

Black Diamond Apple Details In Hindi: आम तौर पर हम सभी मार्केट से लाल सेब खरीद कर लाते हैं और उनका सेवन करते हैं. सेब का सेवन सेहत के लिए काफी लाभदायक माना जाता है. ऐसे में डॉक्टर सभी को स्वस्थ रहने के लिए लाल वाले सेबों का सेवन करने की सलाह देते हैं. लेकिन क्या आपने कभी काले सेब देखें हैं. शायद बहुत से लोगों का जवाब होगा नहीं. क्योंकि बहुत ही रेयर केस में काले सेब देखने को मिलते हैं. ऐसे में लोगों को इनके बारे में कम ही जानकारी होती है. तो चलिए आज हम आपको काले सेब (Black Diamond Apple) के बारे में जानकारी देने वाले हैं. 

यह भी पढ़ें: Apple Winter Benefits: सर्दियों में दिल को रखना है स्वस्थ तो सेब जरूर खाएं, सेहत को मिलेंगे कई फायदे

आपको बता दें कि दुनिया में एक ऐसी जगह भी मौजूद है, जहां पर काले सेब की खेती की जाती है और इसके साथ ही बता दें कि यह सेब कोई आम सेब नहीं है. इस प्रत्येक सेब की कीमत (Black Apple Fruit Price) तकरीबन 500 रुपये होती है. जानकारी के लिए बता दें महंगी कीमत के चलते इसे ब्लैक डायमंड (Black Diamond Apples)   के नाम से भी जाना जाता है. इस सेब की खेती तिब्बत की पहाड़ियों पर की जाती है.

यह भी पढ़ें: अनार के साथ-साथ इसके छिलके भी हैं फायदेमंद, जानें इसके 5 फायदे

क्यों इन सेबों का रंग काला और बैंगनी होता है?

गौरतलब है कि तिब्बत की स्थानीय भाषा में इस सेब को नियू नाम से जाना जाता है. दरअसल, तिब्बत ऊंची पहाड़ियों पर स्थित है. ऐसे में यहां पर सूरज की किरणें फलों और फसलों पर डायरेक्ट आती हैं. ऐसे में सूर्य की रोशनी और अल्ट्रावॉयलेट रेज पड़ने के परिणामस्वरूप सेब काले होने लगते हैं. इसके साथ ही एक खास बात यह है कि इस सेब की चमक लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. ऐसे में कई बार तो इन सेबों का रंग बैंगनी भी हो हो जाता है. 

यह भी पढ़ें: अंगूर के एक दाने की कीमत 35 हजार तो गुच्छा है लाखों में, जानें ऐसी क्या है खासियत

कब हुई थी काले सेब की खेती की शुरुआत?

आजतक की एक रिपोर्ट के अनुसार, इसके पेड़ पर फल आने में करीब 8 साल तक का समय लगता है. सामान्य सेबों के मुकाबले इसका उत्पादन कम किया जाता है. तिब्बत में इस खेती (Black apple where to buy) की शुरुआत सन्खे 2015 में हुई थी. वहीं इन सेबों की लाइफ स्पैन की बात करें, तो वह सिर्फ दो महीने की होती है. कहते हैं कि यह सेब स्वाद में मीठे और कुरकुरे होते हैं, लेकिन लाल सेब की तुलना में इन सेबों को उतना स्वास्थ्य के लिए लाभकारी नहीं माना जाता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved