Home > 1 जून से क्या-क्या होनेवाला है बदलाव, जान लें जेब पर कितना पड़ेगा असर
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

1 जून से क्या-क्या होनेवाला है बदलाव, जान लें जेब पर कितना पड़ेगा असर

  • 1 जून से कई नियमों में बड़े बदलाव होने वाले हैं
  • लोन से लेकर बैंकिंग तक के नियमों में बदलाव होगा
  • वाहन चलानेवालों के जेब पर अब ज्यादा असर पड़ेगा

Written by:Sandip
Published: May 31, 2022 05:59:38 New Delhi, Delhi, India

साल 2022 का मई महीना खत्म हो चुका है और जून महीना आ गया है. महीने के पहले दिन कई नियमों में बदलाव होनेवाला है. जो सीधे आपके जेब पर असर डालने वाला है. एक जून से बिजनेस, बैकिंग समेत कई चीजों में बदलाव देखने को मिलेंगे. ये ऐसे बदलाव है जो सीधे आपके बजट पर असर करनेवाला है.

यह भी पढ़ेंः किराए पर मकान देनेवालों के लिए जरूरी है ये खबर, जान लें वरना होगा नुकसान

लोन होगा महंगा

एक जून से देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का होम लोन महंगा हो जाएगा. एसबीआई ने होम लोन एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (ईबीएलआर) को 0.40 फीसदी से बढ़ाकर 7.05 फीसदी कर दिया है. जबकि आरएलएलआर 6.65 फीसदी प्लस सीआरपी होगा. एसबीआई ने जानकारी देते हुए कहा है कि ये 1 जून 2022 से प्रभावी हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः WhatsApp अब दे रहा है पैसा कमाने का मौका, बस करना होगा ये छोटा सा काम

महंगा होगा इंश्योरेंस

1 जून से गाड़ियों के इंश्योरेंस का प्रीमियम महंगा हो जाएगा. सरकार ने थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के प्रीमियम में इजाफा किया है. अब दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए थर्ड पार्टी बीमा की रकम बढ़ जाएगी. अब एक जीन से से वाहन मालिकों को इंजन के हिसाब से बीमा के प्रीमियम का भुगतान करना पड़ेगा.

गोल्ड हॉलमार्किंग

गोल्ड हॉलमार्किंग का दूसरा चरण एक जून से लागू होगा. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के मुताबिक, अनिवार्य हॉलमार्किंग के दूसरे चरण के दायरे में सोने के आभूषणों के 14, 18, 20, 22, 23 और 24 कैरेट गोल्ड के गहने देश के 32 जिलों में नहीं बेच पाएंगे.

यह भी पढ़ेंः Post Office ग्राहकों को मिलेगी पैसों से जुड़ी ये गजब सर्विस, जानें डिटेल्स

IPPB पर लगेगा पैसा

जून महीने से इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) से लेनदेन महंगा हो जाएगा. हालांकि ये 15 जून से लागू होगा. अब हर महीने पहले तीन एईपीएस लेनदेन मुफ्त होंगे, जिसमें एईपीएस नकद निकासी, एईपीएस नकद जमा और एईपीएस मिनी स्टेटमेंट शामिल हैं. तीन मुफ्त लेन-देन के बाद प्रत्येक नकद निकासी या नकद जमा पर 20 रुपये और जीएसटी लगेगा, जबकि एक मिनी स्टेटमेंट लेन-देन पर 5 रुपये और जीएसटी लागू होगा.

यह भी पढ़ेंः क्या होता है Masked Aadhaar? जानें डाउनलोड करने का तरीका

एलपीजी गैस हो सकता है महंगा

1 जून को घरेलू या कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा हो सकता है. महीने के पहले दिन गैस के दामों को रिवाइज किया जाता है. पिछले महीने दो बार गैस के दामों को बढ़ाया गया था. ऐसे में माना जा रहा है गैंस के सिलेंडर के दाम बढ़ सकते हैं. हालांकि, इसकी कोई पुष्टि नहीं है.

यह भी पढ़ेंः केंद्र ने 10 करोड़ किसानों के खातों में डाले पैसे, जानें किसे नहीं मिला

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved