पोस्ट ऑफिस (Post Office) सेविंग अकाउंट होल्डर्स के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, अब पोस्ट ऑफिस के खाताधारक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर आसानी से कर पाएंगे. अब ग्राहकों को आरटीजीएस (RTGS) की सुविधा 31 मई 2022 से मिलने लगेगी. अब ग्राहक आसानी से अपने पोस्ट ऑफिस खाते से ऑनलाइन पैसा भेज पाएंगे.

यह भी पढ़ेंः मोटी कमाई के लिए घर में खोलें Post Office, खर्च करना होगा केवल 5 हजार

पोस्ट ऑफिस (Post Office) ने अपने नोटिफिकेशन में कहा कि एनईएफटी (NEFT) की सर्विस 18 मई 2022 से शुरू हो चुकी है. वहीं, आरटीजीएस (RTGS) की सर्विस ग्राहकों को 31 मई 2022 से मिलनी शुरू हो जाएगी. इस सुविधा से पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट होल्डर्स को बहुत फायदा पहुंचेगा क्योंकि अब ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करना आसान हो जाएगा.

जानिए ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने यानि एनईएफटी पर कितना देना होगा चार्ज

10 हजार रुपये तक के लिए- 2.5 रुपये और जीएसटी

10 हजार से एक लाख रुपये तक- 5 रुपये और जीएसटी

1 लाख रुपये से 2 लाख रुपये तक- 15 रुपये और जीएसटी

2 लाख के ऊपर के ट्रांजेक्शन पर- 25 रुपये और जीएसटी

यह भी पढ़ेंः अगर आपने PO बजत खाता से लिंक नहीं कराया ये अकाउंट तो रूक जाएगा ब्याज

आरटीजीएस और एनईएफटी के बारे में जानें

आरटीजीएस (RTGS) और एनईएफटी (NEFT) ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने का सबसे तेज माध्यम है. इस सिस्टम के जरिए आप एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे तुरंत ट्रांसफर कर सकते हैं. रियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट यानी आरटीजीएस (RTGS) को 2 लाख रुपये या इससे अधिक के ट्रांसफर के लिए इस्तेमाल में लिया जाता है. वहीं, एनईएफटी (NEFT) की बात करें तो इसमें पैसा ट्रांसफर करने की लिमिट होती है. ये सर्विस ग्राहकों को 24×7 मिलती है. बता दें कि आप सरकारी छुट्टी के दिन भी इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Post Office की इस धाकड़ स्कीम से झट से डबल होंगे आपके पैसे, जानिए डिटेल्स