Home > Vistara एयरलाइंस दे रही सस्ते में देश-विदेश घूमने का मौका, आखिरी तारीख है जल्दी करें टिकट बुकिंग
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

Vistara एयरलाइंस दे रही सस्ते में देश-विदेश घूमने का मौका, आखिरी तारीख है जल्दी करें टिकट बुकिंग

  • विस्तारा एयरलाइन की जबरदस्त ईयर एंड सेल शुरू हो चुकी है
  • 29 दिसंबर तक की जा सकती है देश विदेश की टिकट की बुकिंग
  • 10 जनवरी, 2023 से 30 सितंबर, 2023 तक की यात्रा के लिए हो रही टिकट बुकिंग

Written by:Ashis
Published: December 29, 2022 08:37:20 New Delhi, Delhi, India

Vistara Year End Sale 2022: अगर आप नए साल में देश-विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए एयरलाइन कंपनी विस्तारा एक जबरदस्त ईयर एंड सेल लेकर आई है. इस सेल के जरिए नए साल पर विस्तारा सस्ते में हवाई यात्रा करने का मौका दे रही है. आपको बता दें कि तीन दिन की यह सेल शुरू भी हो चुकी है और इस सेल के तहत सिर्फ 29 दिसंबर तक ही टिकट बुकिंग की जा सकती है. गौरतलब है कि इस सेल में 10 जनवरी, 2023 से 30 सितंबर, 2023 तक की यात्रा के लिए टिकट बुक की जा सकती है. वहीं यात्रा में लगने वाले खर्च की बात करें, तो एक तरफ की डोमेस्टिक टिकट की कीमत मात्र 2023 रुपये रखी गई है, जबकि इंटरनेशनल रिटर्न टिकट 13,699 रुपये से स्टार्ट हो रही है.

यह भी पढ़ें: इस एयरलाइंस की फ्लाइट में आप केवल 30 रुपये में घूम सकते हैं विदेश

IndiGo भी ला चुकी है ऐसी ही सेल

आपको बता दें कि इससे पहले एयरलाइंस कंपनी इंडिगो भी तीन दिन की विंटर सेल (IndiGo Winter Sale) ला चुकी है. इस सेल में हवाई टिकट की कीमत सिर्फ 2023 रुपये रखी गई थी. एयरलाइन की यह सेल शुक्रवार, 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चली थी. इस सेल में 15 जनवरी 2023 से 14 अप्रैल 2023 तक की यात्रा के लिए टिकट खरीदने की सुविधा दी गई थी. 

यह भी पढ़ें: IndiGo की स्पेशल हॉलिडे सेल, 3 दिन तक मिलेगा सबसे सस्ता फ्लाइट टिकट!

Vistara में टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस की हिस्सेदारी

विस्तारा एयरलाइन टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस का जॉइंट वेंचर है. इसने जनवरी 2015 में पहली उड़ान भरी थी. विस्तारा एयरलाइंस में टाटा ग्रुप की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है और बाकी 49 प्रतिशत हिस्सेदारी सिंगापुर एयरलाइंस (SIA) के पास है. गौरतलब है कि हालही में सिंगापुर एयरलाइंस ने विस्तारा का टाटा ग्रुप (Tata Group) की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया (Air India) में विलय करने की घोषणा की थी. इस विलय सौदे के तहत एसआईए एयर इंडिया में 2,058.5 करोड़ रुपये का निवेश भी किए जाने की भी चर्चाएं सामने आईं थी.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved