विदेश घुमने का शौक काफी लोगों को होता है लेकिन एयर ट्रैवल का किराया देखने के बाद वह अपना प्लान कैंसिल कर देते हैं. क्योंकि, किराया आपके बजट में नहीं होता है. लेकिन कुछ ऐसे डेस्टिनेशन है जहां आप सस्ते में घुम सकते हैं. वहां जाने का किराया भी इतना कम की जितना में आप गोलगप्पे खा जाते होंगे. जी हां, एक ऐसी एयरलाइन का ऑफर है जिसमें आपको एयर टिकट केवल 26 रुपये लगेंगे.
य़ह भी पढ़ेंः India की वह जगहें जहां आप कम बजट में आराम से घूम सकते हैं
दरअसल वियतनाम (Vietnam) की Vietjet एयरलाइंस ने एक शानदार ऑफर निकाला है. ये एयरलाइन केवल 9000 वियतनामी डोंग (VND) के एयर टिकट का ऑफर पेश कर रही है. आपको बता दें, वियतनामी मुद्रा का मूल्य भारतीय रुपया के मुकाबले काफी कम होता है. यानी 9000 डोंग करीब 30 रुपये के बराबर होता है. ऐसे में आप 30 रुपये में एयर टिकट ले सकते हैं. एयरलाइंस का ये ऑफर सभी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट की फ्लाइट के लिए है.
यह भी पढ़ेंः देश की ये जगह रात में ट्रेन से घूमने के लिए हैं बेस्ट, जल्द बनाएं प्लान
Vietjet एयरलाइंस के इस ऑफर के तहत आपको 13 जुलाई तक टिकट कराना होगा तभी इस ऑफर का फायदा मिलेगा. हालांकि, आप अपना ट्रिप 26 मार्च 2023 के बाद का समय चुन सकते हैं. यानी इस ऑफर की फ्लाइट आपको अगले साल मिलेगा. हालांकि, इंडियन पैसेंजर के लिए ये ऑफर सितंबर से शुरू होगा. वो नई दिल्ली और मुंबई से वियतनाम के हनोई, हो ची मिन्ह सिटी और फू क्योक के लिए टिकट बुक करा सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः हिमाचल में एक ऐसी जगह जहां इंसानों का जाना है मना, रहस्य कर देगा हैरान
बता दें, Vietjet ने हाल ही में भारत से 5 नए इंटरनेशनल रूट पर एयर सर्विस शुरू की है. इसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद और अहमदाबाद को डा नांग शहर से जोड़ा गया है. पहले से 4 एयर रूट की फ्लाइट हैं. इसमें दिल्ली और मुंबई से हनोई और हो ची मिन्ह सिटी के लिए सेवा शामिल है.
यह भी पढ़ेंः मॉनसून के मौसम में घूमने के लिए हैं ये 5 बेस्ट जगह, जल्द बनाएं प्लान
अगर आप प्रकृति प्रेमी है तो वियतनाम आपको काफी पसंद आएगा. यहां का बौद्ध फेस्टिवल पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. साथ ही पैगोडा को देखने के लिए वियतनाम लोग दुनियाभर से पहुंचते हैं.