Ticket Bookings: अगर आप ट्रेन में सफर करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत ही ज्यादा अहम हो सकती है. भारतीय रेलवे एक ऐसी सुविधा लोगों को उपलब्ध करवा रही है जिसमें व्यक्ति बिना पैसे दिए रेल के टिकट को बुक कर सकते हैं. कोई भी व्यक्ति इस सुविधा का फायदा उठा सकता है. चलिए जानते हैं कि आप किस तरह से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप टिकट बुकिंग कराने के साथ-साथ इस सुविधा के माध्यम से शॉपिंग भी कर सकते हैं. इस सुविधा से अनेक लोगों को फायदा पहुंचेगा. बता दें इस सुविधा का नाम बाय नाऊ पे लेटर (Buy Now Pay Later) है. सुविधा के माध्यम से आप फ्री में रेल टिकट की बुकिंग करा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः रेलवे की मंथली सीजन टिकट सुविधा की हुई शुरुआत, अनारक्षित ट्रेनों में सफर करने को भी मिली हरी झंडी

हमारे देश में लोग BNPL (Buy Now Pay Later) सुविधा की तरफ बहुत ही ज्यादा तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि साल 2026 तक ‘बाय नाऊ पे लेटर’ सुविधा की बाजार में तेजी देखने को मिलेगी. इस समय इसका बाजार 3 से 3.5 अरब डॉलर पर है. वहीं, साल 2026 में इसका बाजार 45 से 50 अरब डाॅलर तक पहुंच सकता है.

आपको बता दें कि इस सुविधा के तहत कंपनियां खरीदारी करने वाले लोगों को पैसे मुहैया करवाती है. यह ऑप्शन उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं होता. अगर उनको अचानक से कोई सामान खरीदना है तो वह इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: अब यात्रियों को ट्रेन में मिलेगा डिस्पोजेबल तकिया-कंबल, जानिए कितना भुगतान करना होगा

यह सुविधा एक तरह से छोटी अवधि पर लोगों को कर्ज मुहैया करवाती है. इसके जरिए लोगों को क्रेडिट कार्ड के मुकाबले सस्ता लोन उपलब्ध हो जाता है. इसमें आपको अपने कुल पेमेंट अमाउंट की थोड़ी राशि का पेमेंट करना होता है. छोटी अवधि में इसमें कोई चार्ज नहीं लगता है लेकिन एक ड्यू डेट के बाद आपको इसमें ब्याज का भुगतान करना पड़ता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें अगर आप कोई भी टिकट बुक करते है या फिर कोई भी सामान की खरीदारी करते हैं तो आपको अगले 14 से 20 दिनों के अंदर राशि का भुगतान करना होगा लेकिन अगर आप समय पर भुगतान नहीं करते हैं तो आपको करीब 24 फीसदी तक ब्याज चुकाना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ेंः IRCTC के साथ घर बैठे बनिए Ticket Agent, हजारों में होगी कमाई, जानिए क्या है तरीका