दुबई-कोझिकोड एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (IX-1344) आज लगभग 7:45 PM करिपुर हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान स्किड हो गई. विमान में 191 लोग सवार थे. ANI ने नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के हवाले से बताया कि घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. 

इससे पूर्व मलप्पुरम SP ने ANI को बताया था कि करिपुर हवाई अड्डे पर कोझीकोड विमान दुर्घटना में अब तक 14 लोगों की मौत हुई है, 123 घायल और 15 गंभीर रूप से घायल हैं. 

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया, “दुबई से एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (IX-1344) आज कोझिकोड (केरल) के करिपुर हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान स्किड हो गई, जिसमें 174 यात्री सवार थे. फ्लाइट में चालक दल के 6 सदस्य थे, जिनमें 2 पायलट शामिल हैं.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर शुक्रवार को शोक जताते हुए कहा कि प्रशासन मौके पर है और सभी प्रभावितों को सहायता मुहैया करा रहा है. उन्होंने इस संबंध में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से भी बात की.

गृह मंत्री अमित शाह ने घटना को लेकर दुख जताया, “केरल के कोझीकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान दुर्घटना की जानकारी बेहद दुखद है. मैंने NDRF को जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचने और बचाव कार्यों में सहायता करने का निर्देश दिया है.”