Transgenders Ziya and Zahad: जिया और जहाद एक ट्रांसजेंडर कपल हैं. जो कि केरल से आते हैं. आपको बता दें कि जिया और जहाद मार्च तक अपने होने वाले बच्चे की डिलीवरी की प्लानिंग कर रहे हैं. इस बात की घोषणा खुद जिया ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से की है. आपको बता दें कि जिया और जहाद दोनों तीन साल से एक साथ रह रहे हैं. गौरतलब है कि जिया ने एक पुरुष के रूप में जन्म लिया था, लेकिन बाद में उसने अपना लिंग परिवर्तन कराकर अपने आपको महिला में कनवर्ट करा लिया और वहीं जहाद की बात करें, तो जहाद ने एक महिला के रूप में जन्म लिया था लेकिन बाद में उसने अपना लिंग परिवर्तन कराकर अपने आपको पुरुष में कनवर्ट करा लिया.
कौन हैं जिया और जहाद? (Transgenders Ziya Zahad)
आपको बता दें कि ऐसा दावा किया जा रहा है कि जहाद भारत का पहला लिंग परिवर्तित व्यक्ति होगा, जो गर्भ धारण कर रहा है. आपको बता दें कि जहाद के स्तनों को सर्जरी के द्वारा हटा दिया गया है. जहाद के गर्भ में जो बच्चा पल रहा है, वह बच्चा जिया और जहाद का है. आपको बता दें कि गर्भ धारण करने के चलते जहाद के कुछ अंगों को नहीं निकाला गया है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Palace Wedding: सिद्धार्थ-कियारा से पहले भी बॉलीवुड के ये सितारे राजस्थान में रचा चुके हैं शाही शादी
View this post on Instagram
बच्चे को दूध पिलाने के लिए लेंगे दुग्ध बैंक की मदद
आपको बता दें कि जिया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालते हुए प्रक्रिया के बारे में लिखते हुए सभी उन लोगों का शुक्रिया अदा किया है, जिन लोगों ने यहां तक के सफर में उनका साथ दिया है. इसके साथ ही उसने लिखा है कि “मैं जन्म से ही महिला नही थी और न ही शरीर से महिला थी, लेकिन मेरा ये अंदर से सपना था कि मैं अपने बच्चे के मुंह से अपने लिए मां सुन सकूं. हम दोनों को तीन साल हो गए एक साथ रहते हुए. मेरा ये सपना मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. जहाद का नाम लेते हुए उसने लिखा कि जहाद का सपना था कि वह एक बच्चे का पित बने और आज आठ महीने का बच्चा उसके पेट में पल रहा है.”
यह भी पढ़ें: Suryagarh Palace: सूर्यगढ़ पैलेस जहां होगी कियारा और सिद्धार्थ की शादी, एक दिन का किराया उड़ा देगा आपके होश
मनोरमा की रिपोर्ट के अनुसार, पहले इस ट्रांसजेंडर कपल जिया और जहाद ने बच्चे को गोद लेने का विचार बनाया था और इसे लेकर पूछताछ भी की थी. लेकिन ट्रांसजेंडर होने के नाते उनके लिए यह इतना आसान प्रक्रिया नहीं थी. तभी जहाद के मन में विचार आया कि बॉयलॉजिकली गर्भधारण किया जा सकता है और फिर उन दोनों ने इस गर्भ को धारण करने का निर्णय लिया. इसके बाद कोझीकोड मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर्स की टीम ने सभी जांच करने के बाद उनका साथ दिया