Home > पेंशनभोगियों के पेंशन पर खतरा, तुरंत कर ले ये काम नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

पेंशनभोगियों के पेंशन पर खतरा, तुरंत कर ले ये काम नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

  • पेंशनभोगियों को अपना वेतन जारी रखने के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करना पड़ेगा.
  • पेंशनभोगियों को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के विभिन्न रास्ते दिए गए हैं.
  • पेंशन भोगियों को नवंबर महीने में ही अपने जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होगा.

Written by:Vishal
Published: October 27, 2021 10:17:21 New Delhi, Delhi, India

यदि आप एक पेंशनभोगी है तो यह खबर आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है. अगर आप अपनी पेंशन को जारी रखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने जीवन प्रमाण पत्र को बैंक में जमा करवाना पड़ेगा. हर वर्ष बैंक द्वारा पेंशन भोगियों के जीवन प्रमाण पत्र मांगे जाते हैं. आप वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र को विभिन्न तरीकों से जमा कर सकते हैं. अपने इस लेख में हम आपको सभी महत्वपूर्ण बातें बताएंगे.

यह भी पढ़ेंः फटे हुए नोटों को कैसे बदलें? जानें क्या है RBI की गाइडलाइन

जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के विभिन्न तरीके:-

बैंक में जाकर जमा करना

इस विकल्प में पेंशन भोगी को बैंक शाखा में जाकर अपने जीवन प्रमाण पत्र को जमा करना होगा. जिसके बाद बैंक आपके कागजात को वेरीफाई कर आपकी पेंशन को आगे जारी रखने पर मुहर लगा देगा.

जीवन प्रमाण पोर्टल के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र जमा करना

1 पेंशनभोगी अपने व्यक्तिगत कंप्यूटर या मोबाइल पर UIDAI प्रमाणित बायोमेट्रिक डिवाइस सलंगन करके घर से ही अपने जीवन प्रमाण पत्र को डिजिटल रूप से जमा कर सकता है. जीवन प्रमाण पत्र को जमा करने से पहले पेंशनभोगी को यह सुनिश्चित करना पड़ेगा कि उनका पेंशन खाता आधार संख्या से जुड़ा है या नहीं.

यह भी पढ़ेंः Bank Holidays: जानिए नवंबर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, जरूरी कामों को अभी निपटा लें

घर पर डाकिया के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र जमा करना

पेंशनभोगी पोस्ट इन्फो मोबाइल ऐप या सरकारी वेबसाइट के माध्यम से घर घर जाकर अनुरोध को बुक कर सकते हैं. प्रमाण पत्र पेंशनभोगियों के मोबाइल पर भेजे गए प्रमाण आईडी के साथ तुरंत जनरेट हो जाएगा. जीवन प्रमाण पत्र विवरण पेंशन विभाग के साथ स्वत: अद्यतन हो जाएगा. यह एक प्रभार्य सेवा है और देश भर में केंद्र सरकार के सभी पेंशन भोगियों के लिए उपलब्ध होगी. इस सेवा का लाभ उठाने के लिए पेंशनभोगी को मामूली 70 रुपये का शुल्क अदा करना होगा.

यह भी पढ़ेंः कम ब्याज दर पर लेना चाहते हैं Personal Loan? बस रखिए इन 5 बातों का ध्यान

डोरस्टेप बैंकिंग सुविधा के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र जमा करना

1. डोरस्टेप बैंकिंग सुविधा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको डोरस्टेप बैंकिंग ऐप डाउनलोड करना होगा.

2. उसके बाद आप अपना बैंक चुने और जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए घर-घर सेवा के लिए अनुरोध करे.

3. इसके बाद आप अपना पेंशन खाता संख्या दर्ज करें और इसे सत्यापित करें.

यह भी पढ़ेंः अगर आपके पास है 786 नंबर का कोई भी नोट तो बन सकते हैं लखपति, जानें कैसे?

4. इसके बाद आपको डोरस्टेप सर्विस चार्ज दिखाई देगा वहां प्रोसीड पर क्लिक करें. आप बहुत ही मामूली शुल्क देकर इस सेवा का फायदा उठा सकते हैं.

5. पेंशनभोगी के अनुरोध सबमिट करने के बाद एक एसएमएस के जरिए आपको एजेंट का नाम बताया जाएगा.

6. बैंक द्वारा एजेंट को आपके घर के पते पर भेजा जाएगा और वह जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया को पूरा करेगा.

यह भी पढ़ेंः पेंशनधारियों के लिए जरूरी खबर, घर बैठे कर लें ये काम वरना हो सकता पेंशन बंद

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved