Home > PNB के ग्राहकों की हुई मौज, फ्री में मिल रहा 20 लाख का फायदा, जानें डिटेल
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

PNB के ग्राहकों की हुई मौज, फ्री में मिल रहा 20 लाख का फायदा, जानें डिटेल

  • पीएनबी ग्राहकों को मिलेगा 20 लाख रुपये का फायदा मिलेगा.
  • इस ऑफर के लिए आपको PNB में माई सैलेरी अकाउंट खुलवाना होगा. 
  • इसमें ग्राहक को बैंक की तरफ से कई प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी.

Written by:Kaushik
Published: April 19, 2022 03:10:39 New Delhi, Delhi, India

अगर आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में है तो आपको फ्री में पूरे 20 लाख रुपये का फायदा मिलेगा. इस खास ऑफर के तहत अगर आप जॉब करते है तो आपको PNB में माई सैलेरी अकाउंट खुलवाना होगा. इतना ही नहीं, इसमें पंजाब नेशनल बैंक की ओर से आपको कई प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी. आइए आपको इस अकाउंट के बारे में डिटेल में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: घर बैठे इन 4 तरीकों से चेक करें अपने PF का बैलेंस, इस महीने में आएगा ब्याज का पैसा

PNB देगा ये सुविधाएं

पीएनबी (PNB) की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार अपनी सैलरी को बेहतर मैनेज करना चाहते है तो ‘PNB MySalary Account’ अकाउंट खुलवाएं. इसके तहत अगर किसी इंसान की व्यक्तिगत दुर्घटना हो जाती है. तो बीमा के साथ ओवरड्राफ्ट (अधिक निकासी किया हुआ) और स्वीप सुविधा का भी फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Post Office की ये स्कीम्स बनाएंगी मालामाल, जानें कितना मिल रहा मुनाफा

जानिए कैसे मिलेगा 20 लाख का फायदा?

PNB अपने सैलरी अकाउंट होल्‍डर्स को इंश्‍योरेंस कवर समेत और भी कई प्रकार के फायदे दे रहा है.जीरो बैलेंस और जीरो क्‍वाटर्ली एवरेज बैलेंस की सुविधा वाले पीएनबी माई सैलरी अकाउंट खुलवाने पर ग्राहक को 20 लाख रुपये का पर्सनल एक्‍सीडेंट कवर दिया जा रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि इस अकाउंट को खुलवाने पर बहुत फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन शॉपिंग करते समय करनी है पैसों की बचत? तो फॉलो करें ये टिप्स

इस स्पेशल अकाउंट की है 4 कैटेगरी

-इसमें 10 हजार से लेकर 25 हजार मासिक सैलरी वालों को ‘सिल्वर’ (Silver) कैटेगिरी में रखा गया है.

-25001 रुपये से लेकर 75000 मासिक सैलरी वालों को ‘गोल्ड’ (Gold) की कैटेगिरी में रखा गया है.

-75001 रुपये से लेकर 150000 रुपये मासिक सैलरी वालों को ‘प्रीमियम’ (Premium) कैटेगिरी में रखा है.

-150001 रुपये से ज्यादा मासिक सैलरी वालों को ‘प्लैटिनम’ (Platinum) कैटेगिरी में रखा है.

यह भी पढ़ें: Business Idea: घर बैठे लाखों कैसे कमाएं? कम बजट में शुरू कर दें ये बिजनेस

जानिए आपको क्या मिलेगा फायदा?

-बैंक की तरफ से ग्राहकों ओवरड्राफ्ट की सुविधा प्रदान की जाती है.

-सिल्वर कैटिगिरी वालों को 50 हजार रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी.

-गोल्ड वालों को 150000, रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा प्राप्त होगी.

-प्रीमियम वालों को 225000 रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी.

-प्लेटिनम वालों को 300000 रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी.

-आप इस लिंक https://www.pnbindia.in/salary saving products.html पर विजिट कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है.

यह भी पढ़ें:SSY: सुकन्या समृद्धि योजना में हुए हैं बदलाव, निवेश करने से पहले जान लें

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved