आज के समय अधिकतर लोग समय और पैसे की बचत के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करते है. इस तरह की शॉपिंग (Shopping) काफी चलन मे है क्योंकि ये आसान और सरल है जो वस्तु हमें बाजार मे 10 चक्कर लगाने के बावजूद नहीं मिलती वो ऑनलाइन कुछ मिनट मे मिल जाती है. ऑनलाइन शॉपिंग ये काफी सरल और सुविधाजनक है व्यक्ति घर मे बैठे-बैठे अपने कंप्यूटर या मोबाइल से अपनी पसंद की चीज मिनटों मे आर्डर कर सकते है. ऐसा कई बार होता है कि हमें बाजार मे हमारी पसंद की वस्तु नहीं मिल पाती और वो ऑनलाइन आसानी से मिल जाती है. ऑनलाइन आप एक ही साइट्स से कई प्रकार के सामान खरीद सकते है.

यह भी पढ़ें: Business Idea: घर बैठे लाखों कैसे कमाएं? कम बजट में शुरू कर दें ये बिजनेस

इस आर्टिकल में हम आपको बातएंगे कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बातएंगे जिनकों आप फॉलो ऑनलाइन शॉपिंग करते समय हजारों रुपये बचा सकते हैं. आइए जानते है.

1.कंपेरिज़न वेबसाइटों का प्रयोग करें

ऐसी वेबसाइटों का प्रयोग करें, जो किसी भी प्रॉडक्ट को कंपेयर करने की सुविधा देते हैं. किसी भी प्रोडेक्‍ट को खरीदने से पहले उसे ऑनलाइन कंपेयर करें. ऐसे में आप कई साइटों में उस प्रॉडक्‍ट की कीमत देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: SSY: सुकन्या समृद्धि योजना में हुए हैं बदलाव, निवेश करने से पहले जान लें

2.कार्ट में न सेव करें आइटम

कई बार ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर हम अपने पसंद की चीज कार्ट में ऐड करके छोड़ देते हैं. इस मामले में हम आपको बताते है कि कार्ट में आइटम न छोड़ें क्योंकि प्रतिदिन के साथ उनकी रेट में बढ़ोतरी होती है. फिर बिना इस बात पर ध्यान दिए हुए खरीद लेते हैं. यहां आप काफी पैसे बचा सकते हैं.

3.इन दिनों में शॉपिंग करने से बचे

यदि आप सोचते है कि वीकडेज में शॉपिंग करना सही रहेगा तो ऐसा नहीं है. क्योकिं वीक डेज पर सबसे अधिक रेट में सामान मिलता है क्योंकि इस दौरान सबसे ज्यादा ग्राहक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शॉपिंग करते हैं. इसलिए इन दिनों में शॉपिंग करने से बचें.

यह भी पढ़ें: पेंशनर्स को मिली राहत, अब इस काम के लिए नहीं होगी कोई डेडलाइन 

4.इस तरह करें पेमेंट

कोशिश करें कि आप शॉपिंग की पेमेंट करते समय क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करे. अगर आप ऐसा करते है तो ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान हजारों रुपए की बचत कर सकते हैं. बता दें कि क्रेडिट कार्ड पर कई शानदार ऑफर्स चलते रहते है, जिसकी वजह से आप हजारों रुपए बचाए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सरकार की मदद से शुरू करें ये जबरदस्त Business, होगी लाखों में कमाई

5.सेल के समय रखें इन बातों का ध्यान

यदि आप सेल के समय में शॉपिंग कर रहे हैं .तो कोशिश करें कि सेल के शुरुआती दिनों में ही ऑफर्स का फायदा ले. क्योंकि इस समय आपको ज्यादा ऑफर्स और प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे. सेल के लास्ट दिनों में प्रोडक्ट्स आउट ऑफ स्टॉक हो जाते हैं. तो इस वजह से ग्राहक को डिस्काउंट कम दिया जाता है. इस तरह भी, आप सस्ते में अपनी पसंद की चीजें खरीद सकेंगे और पैसे बचा सकेंगे.ऑनलाइन शॉपिंग करते समय इन आसान टिप्स को फॉलो करके आप हजारों रुपये बचा सकेंगे.

यह भी पढ़ें: Axis Bank में है आपका अकाउंट तो जान लीजिए क्या हुआ है बड़ा बदलाव?