Home > Ganesh Chaturthi: इन शहरों में बंद रहेंगे 31 अगस्त को बैंक, देखें लिस्ट
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Ganesh Chaturthi: इन शहरों में बंद रहेंगे 31 अगस्त को बैंक, देखें लिस्ट

  • सितंबर में अलग-अलग शहरों में बैंक 8 दिन बंद रहेंगे
  • 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर कुछ शहरों में बदल रहेंगे बैंक
  • दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई  जैसे बड़े महानगरों में बैंक खुले रहेंगे.

Written by:Gautam Kumar
Published: August 30, 2022 06:22:34 New Delhi, Delhi, India

गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) की छुट्टी के कारण 31 अगस्त 2022 को देश भर के कई
शहरों में बैंक (Bank) बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट पर छपी जानकारी के मुताबिक इन 9 बड़े शहरों में छुट्टी रहेगी.

कुछ स्थानों पर इसे संवत्सरी
(चतुर्थी पक्ष), वर्सिद्धि विनायक व्रत या विनायक
चतुर्थी के रूप में भी मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें: गौतम अडानी बने दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स, ऐसा करने वाले पहले एशियाई

अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर और पणजी में बैंकिंग परिचालन के लिए बैंक बंद रहेंगे. दिल्ली,
कोलकाता और चेन्नई  जैसे बड़े महानगरों में बैंक खुले रहेंगे.

इस बीच सितंबर में अलग-अलग शहरों में
बैंक 8 दिन बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ें: Post Office MIS: पोस्ट ऑफिस में जमा कर दें एकमुश्त पैसा, इस स्कीम के तहत हर महीने होगी बंपर कमाई!

कुछ शहरों में, गणेश चतुर्थी 1 सितंबर को मनाई
जाएगी. कर्म पूजा 6 सितंबर को है; 7 सितंबर, 8 और 9 सितंबर को पहले ओणम, थिरुवोनम
और इंद्रजात्रा के लिए बैंक अवकाश रहेगा.

यह भी पढ़ें: दुबई में Mukesh Ambani ने खरीदा सबसे महंगा घर, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!

श्री नरवणे गुरु जवंती, श्री नारायण गुरु समाधि दिवस और लैनिंग्थौ सनमही के नवरात्रि
स्थापना/मेरा चौरेन हौबा के कारण 10, 21 और 26
सितंबर को भी बैंक में छुट्टी रहेगी.

यह भी पढ़ें: इस सरकारी योजना में मात्र 500 रुपये से शुरू करें निवेश, मिलेगा 40 लाख तक का रिटर्न

छुट्टियों और शहरों की सूची:

1) 1 सितंबर 2022 गणेश चतुर्थी – पणजी

2) 6 सितंबर 2022 कर्म पूजा – रांची

3) 7 सितंबर 2022 ओणम – कोच्चि, तिरुवनंतपुरम

4) 8 सितंबर 2022 तिरुवोनम – कोच्चि, तिरुवनंतपुरम

5) 9 सितंबर 2022 इंद्रजात्रा – गंगटोक

6) 10 सितंबर 2022 श्री नरवणे गुरु जवंती – कोच्चि, तिरुवनंतपुरम

7) 21 सितंबर 2022 श्री नारायण गुरु समाधि दिवस – कोच्चि, तिरुवनंतपुरम

8) 26 सितंबर 2022 नवरात्रि लानिंगथौ सनमही / मेरा चौरेन हौबा की स्थापना – इंफाल, जयपुर

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved