पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यदि आपने अभी तक केवाईसी नहीं किया है. तो इस काम को जल्द निपटा लें. पंजाब नेशनल बैंक  (PNB Kyc Last Date) ने ग्राहकों से केवाईसी (KYC) अपडेट करने की अपील की है. इस संबंध में बैंक ने ट्वीट कर कहा है कि सभी ग्राहक 31 अगस्त 2022 तक KYC करा लें. पिछले कई महीनों से बैंक अपने ग्राहकों से KYC अपडेट करने को कह रहा है.

यह भी पढ़ें: सरकार किसानों को इन फसलों को करने पर दे रही 7 हजार रुपये, जानें सबकुछ

ट्वीट कर दी जानकारी

पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट कर कहा, ‘आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी ग्राहकों के लिए केवाईसी अपडेशन अनिवार्य है. यदि आपका खाता 31.03.2022 तक केवाईसी अपडेशन के लिए बाकी रह गया है, तो आपसे अनुरोध है कि 31.08.2022 से पहले अपने केवाईसी को अपडेट कराने के लिए अपनी मूल शाखा से संपर्क करें. अपडेशन न करने से आपके खाते के लेन-देन पर प्रतिबंध लग सकता है.’

यह भी पढ़ें: घर बैठे बनवा सकते हैं DL, Aadhar Card समेत ये अहम दस्तावेज, ऐसे करें आवेदन

जानिए क्या होता है KYC?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि KYC का फुलफॉर्म Know Your Customer होता है. केवाईसी एक ग्राहक के बारें में जानकारी देना वाला डॉक्यूमेंट होता है. इसके मुताबिक ग्राहक अपने बारें में सभी अवश्य जानकारियां लिखकर देते हैं. बैंक में प्रत्येक 6 महीने या 1 वर्ष पर ग्राहकों को केवाईसी फॉर्म भरना होता है. इस केवाईसी फॉर्म में ग्राहक को अपना नाम, बैंक खाता नंबर, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड नंबर और पूरा पता भरना होता है. इस तरह बैंक को ग्राहक की सभी जानकारियां मिल जाती है. इसे आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बारिश-बाढ़ से फसल बर्बाद होने पर किसानों को मिलेगा मुआवजा, ऐसे करें अप्लाई

घर बैठे भी कर सकते हैं kyc 

यदि आप घर बैठे kyc करना चाहते हैं. तो आराम से कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने दस्तावेज बैंंक को ई-मेल के जरिये भेज सकते हैं या फिर आधार के द्वारा मोबाइल पर ओटीपी मंगाकर भी केवाईसी पूरी कर सकते हैं. यदि आपका बैंक भी यह सुविधा दे रहा और आप नेट बैंकिंग करते हैं तो घर बैठे आसानी से केवाईसी पूरी कर सकते हैं.