Home > इस तारीख से पहले फाइल कर लें IT Return, वरना देना होगा जुर्माना
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

इस तारीख से पहले फाइल कर लें IT Return, वरना देना होगा जुर्माना

इनकम टैक्स रिटर्न भरने की प्रक्रिया जारी है. फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की लास्ट डेट नजदीक है. आप जल्द ही आईटीआर फाइल कर दें. वरना आपको जुर्माना देना होगा.

Written by:Kaushik
Published: July 18, 2022 06:43:55 New Delhi, Delhi, India

इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की प्रक्रिया जारी है. फाइनेंशियल ईयर 2021-22 (FY22) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने (Income Tax Return Filing) की लास्ट डेट तारीख 31 जुलाई है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लगातार लोगों से कह रहा है कि बिना डेडलाइन (ITR Filing Deadline) का इंतजार किए जल्द ही आईटीआर फाइल कर दें.

यह भी पढ़ें: आज से GST की नई दरें होंगी लागू, आपके लिये ये सारी चीजें हो जाएंगी महंगी

देय कर पर ब्याज

अगर आप 31 जुलाई के बाद आपके पास बकाया कर है. तो आपको बकाया राशि पर 1 प्रतिशत का मासिक साधारण ब्याज देना होगा, जो महीने के पहले दिन से ही शुरू हो जाता है.

यह भी पढ़ें: डॉलर के सामने लगातार गिर रहा भारतीय रुपया, लेकिन इनको मिल रहा मोटा फायदा

साथ ही आंशिक महीने के लिए भी लागू होता है. अगर आप किसी विशेष महीने के पांचवें दिन बकाया टैक्स का भुगतान करते हैं. तो आपको पूरे महीने के लिए 1 प्रतिशत ब्याज देना होगा.

यह भी पढ़ें: Axis Bank ने FD की ब्याज दरों में किया इजाफा, जानें अब क्या है ताजा रेट्स

यदि टैक्स डिपार्टमेंट (Tax Department) आपके आईटीआर का आकलन करने के बाद एक्स्ट्रा कर मांगता है. कि आपने सही गणना नहीं की है. तो आपको उस एक्स्ट्रा पैसे पर पूर्वव्यापी प्रभाव से ब्याज देना होगा.

यह भी पढ़ें: आर्थिक समस्या दूर करने के लिए सरकार की शानदार योजना, बिना शर्त मिल रहा लोन

लास्ट डेट के बाद आईटीआर भरने पर लगेगा भारी जुर्माना

ITR फाइल करने की आखिरी तारीख आने में कुछ दिनों का समय बचा है. ऐसे में अगर आपने अभी तक आईटीआर दाखिल नहीं किया है. तो सबसे पहले यहीं काम निपटा लें, अन्यथा आपकों भारी जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है. 31 जुलाई के बाद आईटीआर फाइल करने पर आप पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: मुर्दों के खाते में भेजी गई राशि की इस तरह होगी रिकवरी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईटीआर ऑनलाइन भी फाइल किया जा सकता हैं. आप इनकम टैक्स विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे भर सकते हैं. अगर पहले से इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर आपका अकाउंट नहीं है. तो आपको सबसे पहले वहां रजिस्टर करना पड़ेगा. इसके बाद ही आप आईटीआर फाइल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या होता है श्वेत पत्र? इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भारत में जारी किया जाएगा

 ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न कैसे फाइल करें?

1.सबसे पहले www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाएं और यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें. लॉगिन आईडी और पासवर्ड नहीं होने की स्थिति में पहले आईडी बनाएं. आईडी के तौर पर पैन कार्ड नंबर उपयोग में लिया जाता है.

2. इसके बाद e-File का विकल्प चुनें और फिर Income Tax Return link पर क्लिक करें और वित्त वर्ष 2021-22 का चयन करें.

3.मोड ऑफ फाइलिंग में ऑनलाइन मोड को चुनें.

4.एप्लीकेशन स्टेटस में इंडिविजुअल चुनें. इसके बाद आईटीआर1 सलेक्ट करें.

5.आईटीआर फाइल करने के क्षेत्र (region) को चुनें और कंटीन्यु का विकल्प चुनें.

6.लेट्स वैलिडेट प्री-फिल्ड डाटा में आपको 5 टैब नजर आयेंगे जिसमें पर्सनल इनफॉरमेशन, ग्रॉस टोटल इनकम, टोटल डिडक्शन, टैक्स पेड और टैक्स देनदारी शामिल है. पांचों टैब को वैलिडेट करना होगा.

यह भी पढ़ें: RBI कर रही है डिजिटल बैंकिंग को लेकर नए कानून की तैयारी

7.अब रिटर्न समरी पर जाएं. सभी जानकारी चेक करने के बाद ही आगे बढ़ें.

8.इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के बाद आपको इनकम टैक्स विभाग द्वारा SMS और ईमेल पर Acknowledgement (ITR-V) आएगा. नेट बैंकिंग, आधार ओटीपी के जरिए आपको अपना इनकम टैक्स रिटर्न वेरिफाई करना होगा. इसके अलावा Acknowledgement पर हस्ताक्षर कर सीपीसी, इनकम टैक्स बैंगलुरू डाक के जरिए रिटर्न दाखिल करने के 120 दिनों के भीतर भेज सकते हैं.   

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved