Home > अटल पेंशन योजना: सरकार देगी 5 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन, जानें खाता खोलने का तरीका
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

अटल पेंशन योजना: सरकार देगी 5 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन, जानें खाता खोलने का तरीका

  • अटल पेंशन योजना की शुरुआत 2015 में की गई थी.
  • अटल पेंशन योजना से अब तक 3.13 करोड़ लोगों को जोड़ा जा चुका है.
  • अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए कम से कम 20 साल तक निवेश करना अनिवार्य है.

Written by:Vishal
Published: October 15, 2021 07:49:06 New Delhi, Delhi, India

केंद्र सरकार ने भारत के हर तबके के व्यक्तियों को अटल पेंशन योजना (APY) के साथ जोड़ने के लिए कमर कस ली है. भारत सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2021-2022 मे लगभग एक करोड़ लोगों को इस पेंशन स्कीम से जोड़ने का लक्ष्य रखा है.

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष के शुरुआती छह महीनों में 39.80 लाख लोगों को अटल पेंशन योजना के साथ जोड़ा गया है. वहीं पिछले वित्त वर्ष मे कुल 79.10 लाख लोग इस सरकारी स्कीम के साथ जुड़े. अटल पेंशन योजना के तहत जुड़ने वाले लोगों की संख्या में सालाना आधार पर 32.13% का उछाल आया और कुल आंकड़ा 3.13 करोड़ पहुंच गया.

यह भी पढ़ेंः इस फेस्टिव सीजन में प्रॉपर्टी खरीदने वालों के लिए सुनहरा अवसर, मिलेंगे कई फायदे

यदि किसी व्यक्ति की उम्र 40 वर्ष है और वह अपने बुढ़ापे में हर महीने पेंशन की उम्मीद करता है तो उसके लिए ‘अटल पेंशन योजना’ बहुत ही अच्छा सहारा बन सकती है. इस सरकारी स्कीम से देशभर से अब तक तीन करोड़ लोगों को जोड़ा जा चुका है.

महिलाओं को भायी अटल पेंशन योजना

आपकी जानकारी के लिए बता दें अटल पेंशन योजना में सबसे ज्यादा करीब 78% लोगों ने 1,000 रुपये की पेंशन स्कीम का चुनाव किया है. यह स्कीम लेने वालों में 44% महिलाएं हैं. युवाओं को भी यह स्कीम काफी पसंद आ रही है. 44% मेंबर 18 से 25 की आयु के बीच के हैं.

यह भी पढ़ें: LIC Jeevan Labh: सिर्फ 233 रुपये जमा कर बने लखपति, LIC की इस पॉलिसी के बारे में जाने सब कुछ

साल 2015 मई में मोदी सरकार द्वारा अटल पेंशन योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत केंद्र सरकार बुढ़ापे में हर व्यक्ति को एक तय राशि की पेंशन गारंटी देती है. 1,000 से 5,000 रुपये प्रतिमाह पेंशन का लाभ उठाने के लिए सब्सक्राइबर को 42 से 210 रुपये का प्रतिमाह भुगतान करना आवश्यक है.

क्या है अटल पेंशन योजना?

यदि आप यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद आपको हर महीने एक तय राशि पेंशन के रूप में मिले तो आपके लिए अटल पेंशन योजना बहुत ही शानदार योजना साबित होगी. योजना के तहत पेंशन पाने के लिए आपको कम से कम 20 साल तक निवेश करना अनिवार्य है. यदि आप की उम्र 18 से 40 साल के बीच है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. 60 साल की उम्र तक हर महीने एक निर्धारित रकम निवेश करें. जैसे ही आप की उम्र 60 साल होती है उसके बाद आपको हर महीने एक तय राशि पेंशन के तौर पर मिलेगी.

यह भी पढ़ें: PF पर मिलने वाले इंश्योरेंस से आप हैं बेखबर तो जान लें होगा लाखों का फायदा

अटल पेंशन योजना के मुताबिक सब्सक्राइबर को न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये मासिक पेंशन मिल सकती है. यदि कोई 18 साल का युवक 60 साल के बाद 5,000 रुपये की पेंशन चाहता है तो उसे हर महीने 210 रुपये का निवेश करना होगा.

अगर किसी निवेशक की बीच में ही मृत्यु हो जाती है तो उसका सहभागी इस निवेश को जारी रख सकता है. इसमें निवेश के पैसे का डूबने का कोई भी खतरा नहीं है. वहीं अगर कोई निवेशक 60 साल की उम्र से पहले अपनी राशि को निकालना चाहता है तो कुछ परिस्थितियों में वह निकाल सकता है.

यह भी पढ़ें: Post Office का ये अकाउंट अब घर बैठे खुलवाएं, मिलेगी डिजिटल सुविधा

कैसे खोल सकते हैं खाता

अटल पेंशन योजना में अकाउंट खुलवाने के लिए आपका बैंक या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट होना, आधार और एक्टिव मोबाइल नंबर होना अति आवश्यक है. आप अपने बैंक में जाकर या नेट बैंकिंग के इस्तेमाल से खाता खुलवा कर इस स्कीम के साथ आसानी से जुड़ सकते हैं. पैसा जमा करने के लिए मासिक तिमाही और छमाई की सुविधा आपको दी जाएगी. इस योजना के लिए हर महीने बैंक खाते से तय राशि ऑटोमेटिक कट जाती है.

अटल पेंशन योजना में निवेश कर आप 1,50,000 रुपये तक की टैक्स बचत आसानी से कर सकते हैं. यह छूट आयकर की धारा 80C के अंतर्गत दी जाती है. इसी योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए www.dif.mp.gov.in लिंक पर विजिट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Post Office की इस स्कीम में 10 हजार के निवेश पर मिलेंगे 16 लाख, जानें डिटेल

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved