Home > Rama Ekadashi 2022 Date: कब है रमा एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
opoyicentral

Rama Ekadashi 2022 Date: कब है रमा एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

  • कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रमा एकादशी पड़ती है 
  •  इस बार रमा एकादशी का व्रत 21 अक्टूबर को रख जाएगा .
  •  इस व्रत को करने वाला इंसान मृत्यु के बाद विष्णु लोक में स्थान प्राप्त करता है.

Written by:Kaushik
Published: October 14, 2022 03:28:55

Rama Ekadashi 2022: हिंदू पंचांग के मुताबिक, प्रत्येक वर्ष कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी पड़ती है जिसे रमा एकादशी के नाम से जानते हैं. दिवाली से पहले पड़ने की वजह से इस एकादशी का बहुत अधिक महत्व है. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने से सभी कष्टों से निजात मिलती है. इस बार रमा एकादशी का व्रत (Rama Ekadashi  Vrat) 21 अक्टूबर को रख जाएगा. ऐसा माना जाता है कि इस व्रत को करने वाला इंसान मृत्यु के बाद विष्णु लोक में स्थान प्राप्त करता है.

 यह भी पढ़ें: Kalashtami Vrat 2022 Date: कब है कालाष्टमी व्रत? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा मंत्र

रमा एकादशी के दिन सुबह से ही शुक्ल योग की शुरुआत हो रही है. उसके बाद से ब्रह्म योग प्रारंभ हो जाएगा. ये दोनों ही योग पूजा-अर्चना के लिए शुभ माने गए है. रमा एकादशी व्रत की पूजा करने का शुभ मुहूर्त प्रात: 07 बजकर 50 मिनट से सुबह 09 बजकर 15 मिनट तक है.

 यह भी पढ़ें: Ahoi Ashtami 2022: अहोई अष्टमी के दिन करें ये खास उपाय, संतान सुख की होगी प्राप्ति

रमा एकादशी व्रत का महत्व

जिस समय जब युधिष्ठिर ने भगवान श्रीकृष्ण से कार्तिक कृष्ण एकादशी व्रत के महात्म को बताने को कहा, तो तब कृष्ण ने कहा कि इस व्रत को रमा एकादशी के नाम से जानते हैं. कोई भी इंसान इस व्रत को करता है तो उसके पाप मिट जाते हैं और वह मृत्यु के बाद श्रीहरि के लोक में स्थान पाता है.

 यह भी पढ़ें: Diwali 2022 पर भूलकर भी इन चीजों को न करें नजरअंदाज, वरना मां लक्ष्मी की कृपा के लिए तरस जाएंगे आप!

रमा एकादशी व्रत की सावधानियां क्या-क्या हैं?

1. कोशिश करें कि आप रमा एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठ जाएं और पूजा करें.

2. घर में प्याज, लहसुन और मांस मदिरा का सेवन न करें.

 यह भी पढ़ें: देशभर में मनाया गया Karwa Chauth, देखें खूबसूरत तस्वीरें

3. एकादशी का व्रत करने के साथ-साथ आपको व्रत कथा जरूर पढ़नी चाहिए और कृष्णा जी की आरती भी जरूर करनी चाहिए.

4. एकादशी के व्रत में चावल का सेवन करने से मना किया जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved