आज पूरे देश में करवा चौथ (Karwa Chauth) मनाया गया. भारत की राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत सभी राज्यों में करवा चौथ का चांद नजर आया. शादीशुदा महिलाओं ने चांद को अर्घ्य देकर अपना व्रत पूरा किया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस खास दिन पर सुहागन महिलाएं अपने पति के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. करवा चौथ व्रत के दिन चंद्रमा की पूजा का खास महत्व होता है. इस लेख में हम आपके साथ देशभर में लोगों द्वारा मनाए गए करवा चौथ के व्रत की खूबसूरत तस्वीरें साझा करेंगे.

यह भी पढ़ें: उर्वशी ने करवा चौथ पर डाला पोस्ट तो भड़क उठे यूजर्स, बोले- ऋषभ को क्रिकेट पर ध्यान देने दो

भारत की राजधानी दिल्ली में करवा चौथ का चांद नजर आने पर महिलाओं ने चांद को देखकर अपना व्रत खोला. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये तस्वीरें दिल्ली के लाजपत नगर की है.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2022: करवा चौथ की रात को पति क्या करते हैं?

पंजाब में चांद निकलने के पश्चात महिलाओं ने पानी पीकर अपना व्रत तोड़ा. ये खूबसूरत तस्वीरें पंजाब के अमृतसर शहर की हैं.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर छलनी से ही क्यों देखा जाता है चांद? जानें

भारतीय जनता पार्टी के नेता डॉक्टर हर्षवर्धन ने अपने आवास पर करवा चौथ मनाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘ये एक सांकेतिक त्योहार है. इस दिन पत्नियां सुबह से शाम तक पानी भी नहीं पीती और चांद के निकलने का इंतजार करती हैं. मैं देश की बहनों को करवा चौथ की शुभकामनाएं देता हूं.’

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2022: करवा चौथ में करवा की पूजा क्यों की जाती है? जानें असल वजह

चंडीगढ़ में चांद निकलने पर महिलाओं ने चांद को अर्घ्य देकर फिर पानी पीकर अपना व्रत खोला. इसके अलावा लखनऊ में भी महिलाओं ने चांद को अर्घ्य देने के बाद पानी पीकर अपना व्रत खोला.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2022 Mehndi: करवा चौथ पर क्यों लगाई जाती है मेहंदी, जानें वजह

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आवास पर करवा चौथ मनाया. उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान ने चांद दिखने के बाद करवा चौथ का व्रत तोड़ा.