कुछ ही दिनों में दीपावली (Deepawali 2022) का त्योहार आ रहा है. इसके लिए हर तरफ जोर शोर के साथ तैयारियां भी शुरू हो गईं हैं. लोगों ने घरों की साफ सफाई से लेकर घर के लिए शॉपिंग (Diwali Shopping) करनी शुरू कर दी है. आपको बता दें कि दीपावली (Diwali)  पर्व की शुरुआत धनतेरस से हो जाती है. इन पांच दिनों की दिवाली में कई तरह के पूजा पाठ किए जाते हैं. इसके साथ ही दीपावली पर्व के हर दिन का अपना विशेष महत्व माना गया है. ऐसे  में आपकी छोटी सी भूल आपको मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से वंचित कर सकती हैं, तो ऐसें में हमें समस्त छोटी बड़ी सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए. तो चलिए जानते हैं कि वो कौन कौन सी चीजें हैं, जिनमें गलती करने से मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो जाती है.

यह भी पढ़ें: Diwali Vastu Tips: दीपावली की सफाई में घर से हटा दें ये सारी चीजें, शुरू हो जाएगी धन की वर्षा!

1- दीवाली के अवसर पर घर की साफ-सफाई का बहुत महत्व माना गया है. मान्यता है कि मां लक्ष्मी का वास उसी घर में होता है जहां साफ सफाई रहती है. ऐसे में हमें घर का कोना कोना साफ सुथरा कर लेना चाहिए.

2- घर में कहीं पर भी कबाड़ इक्ट्ठा नहीं होना चाहिए. इसका असर सीधे आपके भाग्य पर पड़ता है और आपको तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए इस तरह का सामान दिवाली से पहले निकाल कर बाहर कर देना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Narak Chaturdashi 2022 Date: कब है नरक चतुर्दशी? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

3- दीपावली के मुख्य पर्व के दो दिन पहले धनत्रयोदशी पड़ती है, किंतु इस बार धन त्रयोदशी 23 अक्टूबर को ही होगी. इस दिन धन के लिए भगवान कुबेर और आरोग्य के लिए भगवान धन्वंतरि की उपासना करना शुभ माना गया है. इसलिए हमें इस दिन विधि विधान से दोनों भगवानों का पूजन करना चाहिए.

4- इन दिनों में घर पर भिक्षा मांगने आने वाले लोगों को खाली हाथ नहीं भेजना चाहिए और अपमान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और आप से रूठ जाती हैं.

यह भी पढ़ें: Diwali 2022 Date: कब है दीवाली? जानें सही तारीख क्या है

5- दीवाली के दिन सुबह जल्दी उठकर नहा धो लेना चाहिए और साफ सुथरे कपड़े पहनकर मां लक्ष्मी का पूजन करना चाहिए. ऐसा करना आपके लिए शुभ माना जाता है.

6- दीवाली के दिन शुभ मुहुर्त के समय घर से लेकर व्यापार तक विधि विधान से पूजन करना अत्यंत शुभ माना गया है. इसलिए हमें इस दिन घर  हो या ऑफिस दोनों ही जगह सच्चे मन से पूजन करना चाहिए. ऐसा करना जीवन में लाभ ही लाभ देता है. इन दोनों ही जगहों पर पूजा अवश्य करनी चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)