Home > अगर आप धनतेरस पर लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीदने जा रहे हैं, तो इन बातों का रखें ध्यान
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

अगर आप धनतेरस पर लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीदने जा रहे हैं, तो इन बातों का रखें ध्यान

  • 22 अक्टूबर 2022 को धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है.
  • धनतेरस के दिन लक्ष्मी गणेश की मूर्ति खरीदना शुभ माना जाता है.
  • धनतेरस के दिन लक्ष्मी गणेश की मूर्ति खरीदकर दिवाली के दिन उनकी पूजा की जाती है. 

Written by:Hema
Published: October 22, 2022 02:12:01 New Delhi, Delhi, India

सनातन हिंदू धर्म में कई त्योहार मनाये जाते हैं, उन्हीं त्योहारों में से एक है दिवाली (Diwali). दिवाली को हिंदू धर्म (Hindu Religion) का महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है. दिवाली की शुरुआत धनतेरस (Dhanteras) से होती है. धनतेरस का त्योहार कार्तिक मास की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस साल यह त्योहार 22 अक्टूबर 2022 को पड़ रहा है. इस दिन से 5 दिन का दिवाली पर्व शुरू हो जाता है. दिवाली पर लक्ष्मी गणेश (Laxmi Ganesh Puja) की पूजा की जाती है. धनतेरस के दिन लक्ष्मी गणेश की मूर्ति खरीदना शुभ माना जाता है. अगर आप भी दिवाली पूजा के लिए धनतेरस के दिन लक्ष्मी गणेश की मूर्ति लेने जा रहे हैं तो इन बातो का खास ध्यान रखें इससे आपकी पूजा सफल होगी.

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2022 Wishes, Quotes, Messages in Hindi: धनतेरस की प्रियजनों को भेजें ये शुभकामनाएं

लक्ष्मी गणेश की मूर्ति खरीदते समय इन बातों का रखें खास ध्यान

1. बैठी मुद्रा वाली मूर्ति खरीदें

लक्ष्मी गणेश की मूर्ति हमेशा बैठी मुद्रा में खरीदनी चाहिए.इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी खड़ी मुद्रा वाली मूर्ति को नहीं खरीदना चाहिए.

2. कैसी हो गणेश जी की  सूंड़

जब आप लक्ष्मी गणेश की मूर्ति खरीद रहे हो तो इस बात का खास ध्यान रखें कि गणेश जी की सूंड़ में दो घुमाव न हों और सूंड़ बांए ओर मुड़ी हुई हो. ऐसी मूर्ति की पूजा करने से गणेश जी जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन है भगवान धन्वंतरि? जिनकी होती है धनतेरस पर पूजा

3.कमल पर विराजमान लक्ष्मी जी की मूर्ति खरीदें 

लक्ष्मी जी की मूर्ति लेते समय ध्यान रखें कि मां लक्ष्मी कमल के फूल पर विराजमान हों, हाथ वर मुद्रा में हों और धन वर्षा हो रही हो. ऐसी मूर्ति की पूजा करने से धन की कमी नहीं होती.

4. गणेश जी के साथ उनका मूषक जरूर हो

जब आप भगवान गणेश की मूर्ति खरीद रहे हो तो ध्यान रहे कि उनके साथ मूषक यानी उनका चूहा जरूर हो. मूर्ति में यदि मूषक न हो तो उस मूर्ति को अशुभ माना माना जाता. मूषक की सवारी करते हुए गणेश जी की मूर्ति को शुभ माना जाता है. और इसकी पूजा करने से भक्त को शुभ फल की प्राप्ति होती है.

5. लक्ष्मी गणेश की जुड़ी हुई मूर्ति न खरीदें

ध्यान रहे कि लक्ष्मी गणेश की एक साथ जुड़ी हुई मूर्ति कभी भी न खरीदें. इसे अशुभ माना जाता है. हमेशा उन दोनों की अलग अलग मूर्ति ही खरीदें.

6. मां लक्ष्मी की उल्लू पर सवार मूर्ति न खरीदें

जब आप मां लक्ष्मी की मूर्ति खरीद रहे हैं तो ध्यान रखें कि वो उल्लू पर सवार न हों. ऐसी मूर्ति को काली लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2022: धनतेरस के अवसर पर कर लें ये 5 जबरदस्त उपाय, घर में होगी धन की वर्षा!

7. लक्ष्मी गणेश की मूर्ति इस दिशा में करें स्थापित

जब आप लक्ष्मी गणेश की मूर्ति  को स्थापित कर रहे हो तो ध्यान रहे कि मूर्ति पूर्व दिशा की ओर या फिर घर के मध्य स्थान पर रखें और फिर पूरे विधि-विधान से उनकी पूजा करें.

अगर आप ऊपर दी गई बातों का ध्यान रखते हुए लक्ष्मी गणेश की मूर्ति खरीदते हैं तो उनकी पूजा करने से आपको शुभ फल की प्राप्ति होगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved