Home > तुलसी के पानी को लेकर घर में करें ये खास उपाय, सुख-शांति के साथ मिलेगी सफलता!
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

तुलसी के पानी को लेकर घर में करें ये खास उपाय, सुख-शांति के साथ मिलेगी सफलता!

  • हिंदू धर्म में तुलसी को माता का दर्जा दिया गया है.
  • भगवान विष्णु को तुलसी बहुत अतिप्रिय मानी गई है.
  • धार्मिक फायदों के साथ-साथ इसका औषधीय महत्व बहुत है.

Written by:Ashis
Published: November 16, 2022 06:31:44 New Delhi, Delhi, India

हिंदू धर्म में तुलसी (Tulsi) को बहुत ही पवित्र माना गया है. एक तरफ जहां तुलसी की पूजा की जाती है, तो वहीं दूसरी तरफ तुलसी का वास्तु की दृष्टि से बहुत महत्व माना गया है. मान्यता है कि कार्तिक के महीने में अगर तुलसी की पूजा अर्चना विधि विधान के साथ की जाए, तो इससे तमाम प्रकार के दोषों से मुक्ति मिलती है. आपको बता दें कि तुलसी को सभी वास्तु दोष और नेगेटिव एनर्जी को दूर करने का अचूक उपाय माना गया है. वास्तु शास्त्र की मानें, तो अगर आप अपने घर में तुलसी के पानी के कुछ खास उपाय कर लें, तो आपको काफी लाभ होगा. इसके साथ साथ आपके जीवन में आने वाली समस्त बाधाएं खत्म होंगी और सफलता आपके कदम चूमेगी.

यह भी पढ़ें: Tulsi की सूखी मंजरी से करें ये खास उपाय, घर में आएगी सुख समृद्धि

आपको बता दें कि अगर आप तमाम मुसीबतों से मुक्ति पाने के साथ साथ तरक्की पाना चाहते हैं, तो आप इसके लिए तुलसी के पानी का ये खास उपाय कर सकते हैं.

* इसके लिए आपको एक लोटे में साफ जल लेना होगा.

* उसमें कुछ तुलसी के पत्ते डालने होंगे.

* इस लोटे में पत्तियां डालकर करीब दो से तीन दिन तक रखना है.

* इसके बाद आपको इस जल का छिड़काव अपने घर से लेकर ऑफिस तक में करना है.

* ऐसा करने से आपके घर से लेकर ऑफिस तक की समस्त नकारात्मकता खत्म हो जाएगी.

* इसके साथ ही आपकी सफलता का मार्ग खुल जाएगा.

यह भी पढ़ें: Tulsi Vastu Tips: घर में इस दिन लगाएं तुलसी का पौधा, मिलेंगे चमत्कारी फायदे

इस उपाय के साथ साथ आपको तुलसी की पत्ती डले हुए जल से बालगोपाल को स्नान कराना चाहिए और इसे चरणामृत मानकर ग्रहण करना चाहिए. मान्यता है कि बालगोपाल यानी भगवान विष्णु को तुलसी बहुत प्रिय हैं. ऐसे में अगर आप ऐसा करते हैं, तो इससे भगावन विष्णु और मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहती है.

यह भी पढ़ें: कार्तिक मास में भगवान को चढ़ाएं तुलसी, मिलेगा 10 हजार गाय दान करने के बराबर पुण्य

अगले उपाय में आपको एक तांबे के लोटे में साफ सुथरा जल लेकर, तुलसी की कुछ पत्तियां उसमें डाल देनी हैं. ऐसा करने से वह जल शुद्ध हो जाता है. इसके बाद आपको इसे प्रसाद के तौर पर ग्रहण करना चाहिए. इसके साथ ही ध्यान रहे बचे हुए जल को कभी भी इधर उधर या नाली में भूलकर भी न फेंके, बल्कि उसी पौधे में डाल सकते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved