हरियाली तीज सुहागिन महिलाओं के लिए खास पर्व होता है. यह त्योहार हर साल सावन (Sawan 2022) मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को पड़ता है. इस साल हरियाली तीज (Hariyali Teej 2022) का पर्व 31 जुलाई, 2022 को मनाया जाएगा. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और मां गौरी की पूजा से अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2022: क्‍यों मनाते हैं हरियाली तीज? जानें सही तारीख और शुभ मुहूर्त

हरियाली तीज व्रत (Hariyali Teej Vrat 2022) की मान्यता के अनुसार, इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करने के साथ-साथ नए वस्त्र धारण करती हैं. इस दिन महिलाएं हरे रंग के कपड़े और चूड़ियां पहनती हैं. कुल मिलाकर इस दिन श्रृंगार में हरे रंग की अधिकत रहती है.

यह भी पढ़ें: Teej 2022: हरियाली तीज पर पूजा के बाद करें इस मंत्र का जाप, होगी धन वर्षा

हरियाली तीज पर हरे रंग के वस्त्र क्यों पहनते हैं?

हिंदू धर्म में हरे रंग का खास महत्व है. सावन मास (Sawan 2022) में हरे रंग का महत्व और भी बढ़ जाता है. दरअसल इस महीने में बारिश होने की वजह से चारों तरफ हरियाली नजर आती है. इस कारण इसे प्रकृति का रंग भी माना जाता है. बारिश का मौसम होने के कारण इस दौरान मन शांत और खुश रहता है.

मान्यता है कि भगवान शिव को हरा रंग प्रिय होता है. हरे रंग का संबंध बुध ग्रह से भी होता है, इसलिए हरियाली तीज के दिन हरे रंग का वस्त्र पहनने से बुध ग्रह मजबूत होता है.

यह भी पढ़ें: गाय के गोबर में होती है अद्भुत शक्तियां, ऐसे करें प्रयोग हो जाएंगे मालामाल!

हरियाली तीज पूजा विधि

हरियाली तीज का व्रत महिलाएं और कुआरी कन्याएं रहती हैं. यदि आप भी हरियाली तीज का व्रत रखते हैं तो इस दिन सुबह स्नान करने के पश्चात घर के पूजा वाले स्थान पर शिव पार्वती के साथ गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करें. इसके पश्चात् माता पार्वती को श्रृंगार के सामान जैसे चूड़ी, सिंदूर, बिंदी, मेहंदी सहित सोलह श्रृंगार के सामान अर्पित करें. इसके साथ ही शिव जी को पूजन सामग्री भांग, धतूरा, अक्षत, बेल पत्र, श्वेत फूल, गंध, धूप, वस्त्र आदि चढ़ाएं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)