Lord Shiva in Dream: सावन का महीना (Month of Sawan) भगवान शंकर को समर्पित होता है. इस साल महादेव को पूजने के लिए दो महीने हैं क्योंकि सावन का महीना 59 दिन यानी दो महीने तक होगा. सावन में हर तरफ हरियाली (Hariyali) होती है और महीना बहुत पवित्र होता है. ऐसे में अगर किसी को भगवान शंकर (Mahadev) का सपना आता है तो वो बहुत भाग्यशाली होता है. सपनों के अलग-अलग कई मतलब होते हैं जो हमें नियमित रूप से आने वाले अच्छे समय के बारे में बताते हैं. सपने में शिवजी (Shivji) का दिखना एक विशेष संदेश बताता है.

यह भी पढ़ें: Somvati Amavasya 2023 Pitra Dosh Upay: पितृ दोष से हैं परेशान तो सोमवती अमावस्या पर कर लें ये काम, महादेव दूर करेंगे परेशानी!

जब भगवान शंकर के सपने में आने का मतलब (Lord Shiva in Dream)

भगवान शंकर की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. सावन के सोमवार की पूजा करना सबसे लाभकारी होता है. ऐसी मान्यता है कि कलयुग में भगवान शंकर मौजूद हैं और बहुत लोग उन्हें महसूस भी करते हैं. उनकी भक्ति हर उम्र के लोगों में देखने को मिलती है. सपने कई तरह के आते हैं लेकिन अगर सावन के महीने में भगवान शंकर के सपने नीचे बताए इन 5 तरीकों से आए तो समझ जाना कि वो आपके आस-पास ही हैं.

1.सपने में शिवलिंग पर आने का अर्थ ये होता है कि जीवन के सभी बुरे घटकों को नष्ट करने वाला होता है. आपने अपने कर्मों के अनुसार दुख-सुख पा चुके हैं.

2.शिव और पार्वती की मूर्ति दिख जाए तो पैसों से जुड़ा शुभ समाचार आपको कभी भी मिल सकता है.

3.सपने में शिव मंदिर दिख जाए तो लंबे समय से चल रही बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं.

4.सपने में शिव को नृत्य करते देख लिया तो इसका मतलब होता है कि धन प्राप्त करने का योग बन रहा है.

5.सपने में शिवलिंग की पूजा करते देखते हैं तो लंबे समय से चल रही परेशानियां दूर होने का संकेत हो सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)