Weekly Vrat Tyohar 2023: जून के महीने में कई सारे व्रत त्योहार पड़े हैं. अगर बात 12 से 18 जून के बीच पड़ने वाले व्रत-त्योहार की करें तो उसमें भी कुछ अहम है.12 से 18 जून के बीच कई महत्वपूर्णं त्योहार और व्रत आएंगे और इसी हफ्ते में नवग्रहों के राजा सूर्य देवे मिथुन राशि में गोचर भी प्रवेश करेंगे. इसी हफ्ते पंचक समाप्त हो जाएगा और भी कई त्योहार आपको इस हफ्ते देखने और सुनने को मिलेंगे. योगिनी एकादशी, सूर्य संक्रांति, आषाढ़ दर्श अमावस्या जैसे कई व्रत-त्योहार पड़ेंगे. चलिए आपको 1 हफ्ते में पड़ने वाले व्रत-त्योहार के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Darsh Amavasya 2023: अगर आप चाहते हैं पितृ दोष से मुक्ति तो दर्श अमावस्या पर करें यह छोटा सा उपाय

इस हफ्ते कौन-कौन से व्रत-त्योहार पड़ेंगे? (Weekly Vrat Tyohar 2023)

13 जून 2023 दिन मंगलवार: पंचक समाप्त (Panchak End 2023) पांच दिनों के पंचक में शुभ कार्य वर्जित हो जाते हैं. लेकिन 13 जून की दोपहर 1.32 बजे से पंचक समाप्त हो जाएगा. इसके बाद शुभ कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी.

14 जून 2023 दिन बुधवार: योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi 2023) का व्रत होगा जो भगवान विष्णु को समर्पित होता है. ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने वाले की मनोकानाएं पूरी हो जाती हैं. इसमें 80 ब्राह्मणों को भोजन कराने से पुण्यफल मिल जाता है.

15 जून 2023 दिन गुरुवार: मिथुन संक्रांति, सूर्य गोचर और प्रदोष व्रत 15 जून को रहेगा. देव वृष्भ राशि से निकलकर बुध की राशि मिथुन में गोचर करने वाले हैं. इसके साथ ही इसी दिन गुरु प्रदोष व्रत का पुण्यफल मिलेगा. सूर्य गोचर का शुभ और अशुभ प्रभाव 12 राशियों पर पड़ेगा.

16 जून 2023 दिन शुक्रवार: आषाढ़ मासिक शिवरात्रि (Ashadha Masik Shivratri) का व्रत भी रखा जाएगा. इस रात्रि में निशिता मुहूर्त में पूजा करने से शुभ फल मिलता है. इसकी पूजा के लिए रात 12.02 से लेकर 12.42 बजे तक रहेगा.

17 जून 2023 दिन शनिवार: आषाढ़ दर्श अमावस्या भी 17 जून को होगा. आषाढ़ महा की अमावस्या को दर्श अमावस्या कहते हैं. इस दिन पितरों के नाम पिंडदान, तर्पण श्राद्धकर्म करना शुभ माना जाता है. इस दिन पूजा करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.

यह भी पढ़ें: Sawan Somwar 2023: इस साल सावन महीने में बन रहा दुर्लभ संयोग, 8 सावन सोमवार के रखे जाएंगे व्रत