Wednesday Upay: हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित होता है. वहीं, बुधवार का दिन भगवान गणपति को समर्पित है. इस दिन विघ्नहर्ता भगवान श्रीगणेश की पूजा की जाती है. कुछ लोग इस दिन व्रत भी रखते हैं और भगवान श्री गणेश से अपनी मनोकामना मांगते हैं. बुधवार (Wednesday Upay) के दिन कई ऐसे काम होते हैं जिन्हें करने से भगवान गणेश नाराज हो जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि बुधवार के दिन आपको क्या नहीं करना चाहिए जिससे भगवान नाराज हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Lord Ganesha Good Morning Images: बुधवार के दिन भगवान गणेश की फोटोज के साथ कहें सुप्रभात

बुधवार को करें उपाय

1. बुधवार का दिन गणेश जी के साथ बुध ग्रह का भी दिन माना जाता है. ऐसे में इस दिन आपको को अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए.

2. वहीं इस दिन पैसों से जुड़ा कोई भी लेन-देन नहीं करना चाहिए. मान्यताओं के अनुसार बुधवार के दिन आपको उधार लेने या किसी को पैसे देने से परेशानी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: राधा ने अयान से शादी क्यों की थी? राधा-कृष्ण के वैवाहिक जीवन में न बंधने की ये थी वजह

3. आपको बुधवार के दिन पश्चिम दिशा की ओर यात्रा करने से बचना चाहिए. कहा जाता है कि इस दिन पश्चिम दिशा की ओर यात्रा करना अशुभ होता है. ऐसे में अगर आपको बुधवार के दिन आकस्मिक यात्रा करनी है तो ही करें, अन्यथा न करें.

4. इस दिन आपको काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि बुधवार के दिन काले रंग के कपड़े पहनने से वैवाहिक जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है. साथ ही घर में नकारात्मक ऊर्जा भी आती हैं.

यह भी पढ़ें: Holi Date 2023: मार्च में किस तारीख को है होली? जानें होलिका दहन का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

5. वहीं दूसरी ओर बुधवार के दिन आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि आपके द्वारा किसी स्त्री का अपमान न हो. वैसे तो किसी भी दिन स्त्री का अपमान करना गलत होता है लेकिन इस दिन आपको विशेष ध्यान देना चाहिए. मान्यता है कि इस दिन किसी भी कन्या या स्त्री के अपमान से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.