Vishwakarma Puja Wishes: सनातन धर्म में हर चीज के एक देवता हैं जिनका काम उसकी प्रगति और प्रसार करने का है. मशीन और औजारों के देवता विश्वकर्मा जी हैं जिनकी पूजा हर साल 17 सितंबर के दिन की जाती है. इस साल 17 सितंबर को रविवार का दिन पड़ रहा है लेकिन विश्वकर्मा की पूजा फैक्ट्री, ऑफिसेस और भी कई दूसरी जगहों पर होती है इसलिए पूजा के लिए कर्मचारियों को बुलाया जाता है. विश्वकर्मा पूजा हिंदू धर्म में बड़े पर्वों में से एक है और इस दिन विधिवत पूजा करने के साथ प्रसाद वितरण भी करना चाहिए. विश्वकर्मा पूजा करने वालों का व्यापार खूब बढ़ता है. इस दिन की आपको अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को शुभकामनाएं भेजनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Vishwakarma Puja 2023 Niyam: विश्वकर्मा पूजा के दिन भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना भविष्य में होगा पछतावा!

विश्वकर्मा पूजा पर अपनों को भेजें शुभकामनाएं एंव बधाई (Vishwakarma Puja Wishes in Hindi)

1.इस दुनिया में छाई है, आपकी ही सुंदर रचना
सुख और दुख में नाम आपका हरदम जपना,
विश्वकर्मा पूजा 2023 की शुभकामनाएं

2.तुम हो विश्व के पालन करता
हमारे हो तुम दुख हरता
हर पल नाम तुम्हारा जपते हम,
हर मुश्किल को दूर करते तुम
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2023

3.हर दुखियारे की विपदा दूर करो
हे विश्वकर्मा देवता तुम सबके दुख हरो
ध्यान धर कर प्रभु का, सकल सिद्धि मिले
मन से दुविधा दूर हो, अपार शक्ति मिले
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं

4.विश्वा विश्वकर्मा प्रभु मेरा, हो प्रसन्न मैं बालक तेरा
तू सदा इष्ट देव हमारा, सदा वशो प्रभु मन में हमारा
Happy Vishwkarma Puja

5.जिन्हें कर्म में विश्वास है
विश्वकर्मा भगवान उनके पास हैं
सदकर्म करते रहते हैं वो
शरीर में जब तक उनके अंतिम सांस है
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.

विश्वकर्मा पूजा का महत्व (Vishwakarma Puja Importance)

विश्वकर्मा पूजा के दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. साथ ही व्यापार में तरक्की और उन्नति की प्राप्ति होती है. इनकी पूजा करने से व्यक्ति में नई ऊर्जा का संचार होता है और व्यापार या निर्माण आदि जैसे कार्यों में आने वाली सभी समस्याएं और रुकावटें दूर होती हैं. साथ ही अगर आपको अपने घरों का निर्माण करना है तो विश्वकर्मा पूजा के दिन विधिवत पूजा करें और संकल्प लें. इसके बाद अपनी मेहनत जारी रखें क्योंकि समय आने पर आपकी मनोकामनाएं जरूर पूरी होती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Vishwakarma Puja 2023: विश्वकर्मा पूजा कब है? जान लें शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजा विधि