Surya Grahan 2023: आज 20 अप्रैल 2023 को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. आज का सूर्य ग्रहण बहुत दुर्लभ है क्योंकि यह एक हाइब्रिड सूर्य ग्रहण है. यह निंगालू सूर्य ग्रहण आज सुबह 07:04 बजे से शुरू होकर दोपहर 12:29 बजे समाप्त होगा. सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान दान किया जाता है ताकि दुष्प्रभाव से मुक्ति पाकर पुण्य की प्राप्ति हो सके. आइये जानते हैं सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद सबसे पहले क्या खाना चाहिए, ताकि सूतक का दुष्प्रभाव समाप्त हो सके.

यह भी पढ़ें: Surya Grahan पर बन रहें है 5 संयोग, कुंभ समेत 4 राशियों के लिए होगा चमत्कार

सूर्य ग्रहण के बाद स्नान करके शरीर को करें शुद्ध

सूर्य ग्रहण की समाप्ति पर स्नान करना चाहिए. इसके लिए आपको नहाने के पानी में थोड़ा सा गंगाजल और तिल मिलाकर नहाना चाहिए. उसके बाद स्वच्छ वस्त्र धारण कर लें और ग्रहण के वस्त्रों को अलग रख दें. इसके बाद यज्ञोपवीत या जनेऊ भी बदल लें.

यह भी पढ़ें: Surya Grahan: 20 अप्रैल को साल के पहले सूर्य ग्रहण लगने पर जानें सभी 12 राशियों पर क्या होगा प्रभाव

सूर्य ग्रहण के बाद इन चीजों का करें दान

शरीर की शुद्धि के बाद सूर्य देव की पूजा करें और अपनी क्षमता के अनुसार दान करें. सूर्य ग्रहण के बाद गेहूं, लाल फूल, लाल कपड़ा, तांबा आदि का दान करें. ये सूर्यदेव की प्रिय वस्तुएं मानी जाती हैं.

यह भी पढ़ें: Solar Eclipse 2023: सूर्य ग्रहण के बाद क्या करना चाहिए? जान लें वरना पनौती से हो जाएंगे बर्बाद

सूर्य ग्रहण के बाद सबसे पहले तिल का करें सेवन

भगवान विष्णु के अनन्य भक्त प्रह्लाद को उसके पिता हिरण्यकश्यप द्वारा कई तरह से प्रताड़ित किया जा रहा था. उसे भी मारने का प्रयास किया. यह देखकर भगवान विष्णु बहुत क्रोधित हुए, जिससे उनका पूरा शरीर पसीने से भीग गया. पसीने की उस बूंद से तिल की उत्पत्ति हुई. तिल को गंगाजल के समान पवित्र माना गया है. तिल के प्रयोग से सूतक और पातक के दोष दूर हो जाते हैं.

इस कारण सूर्य ग्रहण या चंद्र ग्रहण की समाप्ति के बाद व्यक्ति को सबसे पहले तिल का सेवन करना चाहिए. इससे ग्रहण के सूतक का दुष्प्रभाव समाप्त हो जाता है. आप तिल से बनी मिठाई या तिल से बने किसी भी व्यंजन का सेवन कर सकते हैं.