Surya Gochar: सूर्य के राशि परिवर्तन को सूर्य गोचर कहते हैं. सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है. लेकिन ग्रहों के राजा सूर्य का मिथुन राशि से कर्क राशि में परिवर्तन होने जा रहा है. ये परिवर्तन रविवार यानी 16 जुलाई से होने जा रहा है. इससे सभी राशियों पर इसका प्रभाव दिखने वाला है. वहीं,Surya Gochar से 4 राशियों की परेशानियां बढ़ने वाली है.

ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, 16 अगस्त को होने वाले सूर्य गोचर से वैसे सभी राशियों पर इसका प्रभाव होगा. लेकिन इसका असर 4 राशियों पर अधिक है और उनके लिए मुश्किलें ला सकती है. यानी उन चार राशियों को संभल कर रहना होगा. ऐसा कहा जा रहा है कि, प्रभाव करीब एक महीने तक रहने वाला है. चलिए आपको बताते हैं किन चार राशियों पर इसका प्रभाव होगा.

य़ह भी पढ़ें: Solah Somvar Vrat Udyapan: 16 सोमवार के व्रत का उद्यापन कैसे करें? जानें स्टेप टू स्टेप पूरा तरीक

Surya Gochar का बुरा प्रभाव 4 राशियों पर

वृश्चिक राशि- सूर्य का परिवर्तन कर्क राशि में होने से वृश्चिक राशि वालों को सेहत संबंधी परेशानियां बढ़ने वाली है. आपको ज्यादा सावधान रहना होगा. आर्थिक रूप से भी आप प्रभाव होगा.

धनु राशि- धनु राशि वालों के लिए आर्थिक मोर्चे पर विशेष ध्यान रखना होगा. स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानी भी हो सकती है. इसलिए सावधान रहें.

मकर राशि- मकर राशि वालों को ध्यान देने की जरूरत है. जो पार्टनरशि पर व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें नुकसान हो सकता है. साथ ही वैवाहिक जीवन में भी प्रभाव पड़ सकता है.

मीन राशि- मीन राशि वालों को आर्थिक परेशानियां हो सकती है. कर्ज की समयस्या भी हो सकती है. साथ ही पार्टनर के साथ भी रिश्ते पर भी प्रभाव पड़ सकता है.

यह भी पढ़ेंः Hariyali Amavasya 2023 Shubh Yog: हरियाली अमावस्या पर महाशुभ योग में महादेव की इस तरह पूजा, हर इच्छा होगी पूरी!

परेशानी से बचने के लिए करें ये उपाय

जिन राशियों पर सूर्य गोचर का प्रभाव पड़ने वाला है वह कुछ उपाय कर परेशानियों को कम कर सकते हैं. आप सूर्य को नियमित रूप से जल अर्पित करें. साथ ही लाल या पीले वस्त्र और गुड़ का दान करें तो आपकी परेशानियां कम हो सकती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)