Somvati Amavasya Ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi: सनातन धर्म में सोमवती अमावस्या का अधिक महत्व है. शनिवार और सोमवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या तिथि बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस समय फ़ाल्फ़ुन का महीना चल रहा है. इस साल फाल्गुन माह की अमावस्या, सोमवती अमावस्या कहलाएगी. सोमवती अमावस्या 20 फरवरी को है. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, सोमवती अमावस्या के दिन पवित्र नदियों में स्नान और दान करने का खास महत्व बताया गया है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन स्नान-दान और तप करने से इंसान को पुण्य की प्राप्ति होती है और पाप खत्म हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Somvati Amavasya Good Morning Image: सोमवती अमावस्या पर स्टेटस में लगाएं ये इमेज

इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. सोमवती अमावस्या के खास अवसर पर लोग एक दूसरे को मैसेज, कोट्स और इमेज भेजकर हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आये हैं सोमवती अमावस्या के मैसेज, कोट्स और इमेज, जिनकी मदद से आप अपने प्रियजनों, दोस्तों और परिवार के सदस्यों को बधाई दें सकते हैं.

(सोमवती अमावस्या के बधाई संदेश) Somvati Amavasya Ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi

 

1. ॐ नमः शिवाय !!
आप सभी को शिव की आराधना की प्रतीक, पुण्यदायी सोमवती अमावस्या की हार्दिक शुभकामनाएं।
देवों के देव महादेव से प्रार्थना है कि आप सभी के जीवन में सुख, शांति व समृद्धि का वास रहे

2. आप सभी को सोमवती अमावस्या के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं
भगवान शिव सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें

यह भी पढ़ें: Somvati Amavasya Image, Wishes, Message in Hindi: सोमवती अमावस्या पर लगाएं महादेव के स्टेटस, अपनों को दें इस दिन की शुभकामनाएं

3. सुहागिन महिलाएं रखती हैं सोमवती अमावस्या का व्रत
उनका जीवन सुख-समृद्धि से भरता है और मिलता है सौभाग्य
सोमवती अमावस्या की हार्दिक शुभकामनाएं

— Bhoomika_Sharma🇮🇳 (@Bhoomik09013231) February 20, 2023

4. भगवान शंकर की अराधना का प्रतीक
पुण्यदायी होती है उनकी पूजा
सोमवती अमावस्या की हार्दिक शुभकामनाएं

5. सोमवती की अमस्या को होती है महादेव की पूजा उनकी अराधना के सिवा ना करें कोई काम दूजा आप सभी को हैप्पी सोमवती अमावस्या

6. सोमवती की अमस्या को होती है महादेव की पूजा
उनकी अराधना के सिवा ना करें कोई काम दूजा
आप सभी को हैप्पी सोमवती अमावस्या

यह भी पढ़ें: Somvati Amavasya Wishes in Hindi: अपनों को भेजें सोमवती अमावस्या की शुभकामनाएं, भगवान शंकर हो जाएंगे प्रसन्न

सोमवती अमावस्या तिथि (Somvati Amavasya 2023 Tithi)

हिंदू पंचांग के मुताबिक, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि 19 फरवरी, रविवार को शाम 04 बजकर 18 मिनट से प्रारंभ होगी और इसके अगले दिन यानि 20 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगी. उदया तिथि के मुताबिक, फाल्गुन अमावस्या या सोमवती अमावस्या 20 फरवरी 2023 को है.

सोमवती अमावस्या का शुभ मुहूर्त (Somvati Amavasya Shubh Muhurat)

सोमवती अमावस्या के दिन स्नान और दान करने का महत्व है. इस दिन सुबह 06 बजकर 56 मिनट से लेकर सुबह 08 बजकर 20 मिनट तक अमृत काल रहेगा. इसके बाद सुबह 09 बजकर 45 मिनट से सुबह 11 बजकर 10 मिनट तक दान का उत्तम मुहूर्त है.