Sita Navmi Upay In Hindi: हिंदू धर्म में सीता नवमी का विशेष महत्व माना गया है. आपको बता दें कि वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को सीता नवमी के रूप में मनाते हैं. गौरतलब है कि इस दिन माता सीता का प्राकट्य दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष यह पर्व 29 अप्रैल 2023, शनिवार (Sita Navami 2023 Date) के दिन पड़ रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सीता नवमी के दिन माता जानकी और भगवान श्री राम की विधि विधान से पूजा अर्चना करने से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं व इसके साथ साथ आपके जीवन में सुख समृद्धि का आगमन होता है. शास्त्रों में सीता नवमी के दिन किए जाने वाले कुछ उपायों का जिक्र मिलता है, जिनको अपनाकर अपने जीवन को धन्य किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Chardham Yatra के लिए रजिस्ट्रेशन से लेकर मेडिकल और गाड़ी पंजीकरण की पूरी जानकारी

सीता नवमी के दिन किए जाने वाले उपाय –

सीता नवमी (Sita Navmi 2023 Upay) के दिन प्रभु श्री राम और माता सीता की विधि-विधान से पूजा अर्चना करने के साथ इस दिन जानकी स्तोत्र और राम स्तुति का पाठ करना चाहिए और हो सके तो सुंदरकांड का पाठ भी करें. ऐसा करने से जीवन में आने वाले सभी कष्ट दूर होते हैं और उसके साथ ही आपको प्रभु राम और माता सीता का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

यह भी पढ़ेंः अप्रैल 2023 में किस तारीख को पड़ेगी अमावस्या और पूर्णिमा, जानें तारीख और पूजा का समय

2- सीता नवमी के दिन श्री राम मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति का सिंदूर माता सीता के चरणों में चढ़ाना बहुत ही कल्याणकारी माना गया है. ऐसा करने से आपको प्रभु राम, माता सीता के साथ साथ हनुमान जी का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है. जिसके चलते आपके सारे कष्ट तो दूर होते ही हैं, इसके साथ ही आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

य़ह भी पढ़ेंः Chandra Grahan 2023 Date: कब लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण? जानें कहां दिखेगा और क्या है समय

3- सीता नवमी के दिन घर पर या श्री राम मंदिर में केसरिया झंडा लगाना बहुत ही फलदायी माना गया है. इसके साथ इस दिन प्रभु श्री राम और माता सीता को पीले रंग का वस्त्र अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से भगवान श्री राम और माता सीता प्रसन्न होते हैं और साधक को धन वैभव की प्राप्ति का आशीर्वाद देते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)