Sita Ashtami 2023 Wishes in Hindi: फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को माता पृथ्वी पर प्रकट हुई थीं. इस साल यह तिथि 14 फरवरी (Sita Ashtami 2023 Date) को पड़ रही है. इस तिथि को सीता अष्टमी या जानकी जयंती के नाम से जाना जाता है. बताया जाता है कि कई जगहों पर वैशाख माह की नवमी तिथि को माता सीता को जन्मतिथि मानते हैं, जिसे सीता या फिर जानकी नवमी के नाम से जाना जाता है. इस दिन माता सीता के साथ भगवान राम की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. माता सीता की वजह से भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम बने थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माता सीता मिथिला के राजा जनक की पुत्री थीं. इसी वजह से उनको जानकी भी कहा जाता है. रामायण में भी माता सीता को जानकी कहकर संबोधित किया गया है. इस खास अवसर पर लोग अपने प्रियजनों, दोस्तों और परिवार के सदस्यों को सीता अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं. इस लेख में हम आपके के लिए लेकर आए हैं सीता अष्टमी के संदेश और कोट्स, जिनके जरिए आप अपने प्रियजनों को सीता अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दें सकते हैं.

सीता अष्टमी पर अपनों को भेजें ये संदेश (Sita Ashtami 2023 Wishes)

1. त्याग, शील, ममता
और समर्पण का पर्व है,
माता सीता का प्राकट्य दिवस,
आओ मिलकर करें उन्हें नमन.
जानकी जयंती की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Maha Shivratri 2023: महाशिवरात्रि पर घर ले आएं ये 4 चीजें, नहीं होगी धन की कमी

2. मां सीता आपके जीवन में खुशियां लाएं,
माता सीता की सच्चे मन से पूजा करें,
सीता नवमी के पावन अवसर पर,
दुआ है कि उनकी कृपा आप पर बनी रहे.
जानकी जयंती की बधाई

Sita Ashtami 2023
सीता अष्टमी बधाई संदेश.(फोटो साभार: Unsplash)

3. श्री राम जी आपके संसार में,
सुख की बरसात करें,
और दुखों का नाश करें,
माता सीता के आशीर्वाद से,
आपका घर आंगन सदा खुशहाल रहे.
जानकी जयंती की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Maha Shivratri Katha: महाशिवरात्रि क्यों मनाई जाती है? जानें क्या है इससे जुड़ी कथा

4. देश मना रहा है सीता नवमी का त्योहार,
आपको मिले उनका आशीर्वाद और प्यार,
धन-धान्य और खुशियों से भरा रहे घर-परिवार,
दिनों-दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार.
सीता जयंती की शुभकामनाएं

5. सनातन धर्म सर्वोपरि
जय श्री राम
श्री सीता अष्टमी श्री सीता जयंती की शुभ कामनाएं और बधाइयां
ऊं नमः शिवाय हर-हर महादेव जय श्री राम

Sita Ashtami 2023
सीता अष्टमी बधाई संदेश.(फोटो साभार: Freepik)

यह भी पढ़ें:  Mahashivratri 2023 Fasting Rules: महाशिवरात्रि व्रत में इन नियम का करें पालन, भगवान शिव होंगे प्रसन्न

6. जनकसुता जग जननि जानकी, अतिसय प्रिय करुनानिधान की
ताके जुग पद कमल मनावउँ, जासु कृपाँ निर्मल मति पावउँ
आप सभी को सीता जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

7. मां सीता हम सभी पर,
अपना प्यार और दुलार बनाए रखें,
प्रभु श्रीराम के साथ सदैव,
हमारे मन मंदिर में विराजित रहें.
सीता जयंती की शुभकामनाएं

 

&nbsp