Shukra Asta 2023: भौतिक सुख-सुविधाओं का कारक शुक्र इस समय सिंह राशि में बैठा है. 3 अगस्त गुरुवार को शाम 07 बजकर 37 मिनट पर शुक्र सिंह राशि में अस्त हो रहे हैं. 3 अगस्त से 19 अगस्त तक शुक्र अस्त रहेगा. 19 अगस्त, शनिवार को प्रातः 05:21 बजे शुक्र कन्या राशि में उदय होंगे क्योंकि 7 अगस्त को शुक्र सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में स्थिर अवस्था में गोचर करेंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कोई ग्रह सूर्य के निकट आता है तो वह अस्त हो जाता है अर्थात अपनी चमक खो देता है क्योंकि सूर्य सबसे चमकीला ग्रह है. जब कोई ग्रह अस्त होता है तो उसका शुभ प्रभाव कम हो जाता है और अशुभ प्रभाव बढ़ सकता है. जब कोई ग्रह सूर्य से दूर चला जाता है तो वह ऊपर उठ जाता है और अपनी चमक पुनः प्राप्त कर लेता है. 3 अगस्त को शुक्र के अस्त होने से 3 राशि वालों पर 16 दिनों तक अशुभ प्रभाव पड़ सकता है. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में.

यह भी पढ़ें: Adhik Maas 2023 Shubh Muhurat: अधिक मास के दौरान खरीददारी और नए काम को लेकर न हों परेशान, बन रहे 5 चमत्कारी योग हर क्षेत्र में दिलाएंगे सफलता!

सिंह राशि में शुक्र अस्त 2023: इन राशियों के लोग रहें सावधान! (Shukra Asta 2023)

मिथुन: शुक्र का अस्त होना इन राशि के जातकों के लिए नुक्शानदायक साबित हो सकता है क्योंकि फिजूलखर्ची के कारण आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है. बेहिसाब खर्च बढ़ने से पैसों का संकट पैदा हो सकता है. इन 16 दिनों के दौरान किसी को भी पैसा उधार न दें, अन्यथा धन हानि हो सकती है. उस धन को प्राप्त करने में दिक्कत आ सकती है. इस समय आप अपनी वाणी पर संयम रखें. वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

धनु: शुक्र के अस्त होने से इन राशि के जातकों के सेहत पर असर पड़ सकता है. खान-पान का ध्यान रखें और कोई भी समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें, क्योंकि आप बीमार पड़ सकते हैं. बिजनेस करने वाले लोगों को सावधानी से काम करना होगा. सोच-समझकर निवेश करें या किसी को पैसा दें, फायदे की जगह नुकसान हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों को इन 16 दिनों में अपने काम से मतलब रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Adhik Maas Ke Niyam: कब से कब तक चलेगा अधिक मास? जान लें अधिक मास से जुड़े जरूरी नियम

तुला: शुक्र के अस्त होने से इन राशि के जातकों के करियर में दिक्कतें आ सकती हैं. कार्यस्थल पर वाणी और व्यवहार दोनों पर नियंत्रण रखकर काम करने की कोशिश करें. नौकरी या बिजनेस से जुड़ा कोई बड़ा फैसला न लें. इसे कुछ समय के लिए टाल दें. अपनी सेहत का ख्याल रखें, योग करें. निवेश का कोई सुझाव या प्रस्ताव मिल सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)