हिंदू धर्म में अधिकमास (Adhik Maas 2023 Shubh Muhurat) या फिर मलमास का महीना बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. इस महीने को पुरुषोत्तम मास के नाम से भी जानते हैं. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, हर 3 साल में एक बार अधिक मास पड़ता है. जो की साल 2023 में सावन के महीने में 18 जुलाई 2023 से शुरू होकर 16 अगस्त 2023 तक रहने वाला है. अधिक मास को मलमास, संसर्प मास, पुरुषोत्तम मास और मलमास के नाम से भी जाना जाता है. ज्योतिषविदों के अनुसार, इस माह के दौरान बहुत सारे नियम कानूनों का पालन करना जरूरी होता है.जिसके चलते बहुत सारी चीजों की खरीददारी पर भी रोक लग जाती है, ऐसे में लोगों को बहुत सी परेशानी का सामना करन पड़ता है. ऐसे में आज हम आपको मलमास (Adhik Maas 2023 Shubh Muhurat) के दौरान खरीददारी और नए काम की शुरुआत के लिए बनने वाले 18 शुभ मुहूर्तों के बारे में बताने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: Importance of Yogini Ekadashi: क्या है योगिनी एकादशी का महत्व? जानें व्रत कथा भी

आपको बता दें कि ऐसा पूरे 19 साल बाद हो रहा है कि सावन माह के बीच में मलमास या अधिक मास (Adhik Maas 2023 Shubh Muhurat) का संयोग बना है. जी हां, सावन माह की शुरुआत 4 जुलाई से हो चुकी है, जो कि 31 अगस्त तक रहने वाला है और ऐसे में 18 जुलाई से अधिक मास की भी शुरुआत हो चुकी है, जो कि 16 अगस्त तक रहने वाला है. गौरतलब है कि मलमास के दौरान शुभ और मांगलिक कार्यों सहित कुल 16 संस्कारों पर रोक लग जाती है. ऐसे में लोग खरीदारी या नया काम शुरु करने से भी बचते हैं.ऐसे में बहुत सारे लोग बुरी तरह से फंस जाते हैं, हम उनके लिए अच्छे विकल्प लेकर आए हैं.

यह भी पढ़ें: Islamic New Year 2023: कब से शुरू हो रहा है इस्लामिक नववर्ष? जानिए क्या है हिजरी वर्ष

ज्योतिषविदों के अनुसार, एक महीने तक पड़ने वाले अधिकमास (Adhik Maas 2023 Shubh Muhurat) या मलमास में पूजा , दान, उपाय और खरीदारी के लिए 18 शुभ योगों का निर्माण होने जा रहा है. जी हां, चलिए जानते हैं.

1- पुष्य नक्षत्र

अधिकमास की शुरुआत 18 जुलाई से हुई है और मलमास के पहले दिन ही यानी की 18 जुलाई को पूरे दिन पुष्य नक्षत्र रह चुका है. आपको बता दें कि खरीदारी के लिए इस मुहूर्त को काफी शुभ माना गया है.

2- सर्वार्थ सिद्धि योग

अधिक मास में 23, 28. 30 जुलाई और 9, 14, 15 अगस्त को सर्वार्थ सिद्धि योग रहने वाला है. आपको बता दें कि इस योग को कार्य सफलता कि दृष्टि से काफी उत्तम माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Harela 2022: कब है हरेला पर्व? जानें किस तरह मनाया जाता है ये त्योहार

3- द्विपुष्कर योग

मलमास में 25 जुलाई को द्विपुष्कर योग रहने वाला है. आपको बता दें कि इस शुभ योग के अवसर पर किए गए दान- धर्म, कर्म का फल कई गुना हो जाता है.

4- रवि योग

अधिकमास के दौरान में 20, 21, 22, 23, 24, 27, 28, 31 जुलाई और 7 अगस्त को रवि योग रहने वाला है. ये शुभ योग पूजा, दान और खरीदारी के लिए अत्यंत शुभ माना गया है.

यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2022: जानें हरियाली तीज की डेट, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

5- मंगल पुष्य योग

15 अगस्त को मंगलवार और पुष्य नक्षत्र के संयोग से मंगल पुष्य योग का निर्माण हो रहा है. आपको बता दें कि किसी भी नए काम की शुरुआत के लिए यह योग बहुत ही शुभ माना जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)