Sawan Third Somvar 2023: सावन का तीसरा सोमवार 24 जुलाई को है. खास बात यह है कि यह सोमवार सावन अधिमास के अंतर्गत आएगा. साल 2004 के बाद 24 जुलाई को सावन अधिमास सोमवार का संयोग बन रहा है. इस दिन कई शुभ योग बनेंगे, जिसके कारण इस दिन की गई शिव पूजा का जल्द ही शुभ फल मिलेगा. आइए जानते हैं सावन के तीसरे सोमवार से जुड़ी खास बातें.

यह भी पढ़ें: Third Sawan Somwar 2023: सावन सोमवार व्रत पर खान-पान का रखें ख्याल, जानें कौन सी चीजें हैं फायदेमंद

सावन के तीसरे सोमवार पर बनेगा ये शुभ योग

24 जुलाई को सावन अधिमास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि होगी. इस तिथि के स्वामी भगवान कार्तिकेय हैं, जो स्वयं महादेव के पुत्र हैं. इस दिन शिव नाम का शुभ योग दोपहर 02 बजकर 51 मिनट तक रहेगा. इसके बाद सिद्धि नाम का शुभ योग बनेगा. इस दिन सुबह कुछ देर तक अमृतसिद्धि और सर्वार्थसिद्धि शुभ योग भी रहेगा.

यह भी पढ़ें: August 2023 Festival List: अगस्त 2023 में मनाएं जाएंगे कौन-कौन बड़े व्रत-त्योहार, देखें अगस्त महीने की पूरी लिस्ट

ये हैं पूजा के शुभ समय

सावन के तीसरे सोमवार को पूरे दिन पूजा-अर्चना के कई शुभ मुहूर्त हैं. इन मुहूर्तों में की गई शिव पूजा देगी सर्वोत्तम फल…

  • सुबह 05:57 से 07:36 तक
  • दोपहर 12:07 बजे से 12:59 बजे तक
  • सुबह 09:15 से 10:54 बजे तक
  • शाम 05:29 से 07:08 बजे तक

यह भी पढ़ें: Non Veg In Malmas: मलमास में नॉन वेज खाना चाहिए या नहीं? जान लें वरना भुगतने पड़ सकते हैं दुष्परिणाम

सावन सोमवार शिव पूजा विधि

  • 24 जुलाई को सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद व्रत का संकल्प लें.
  • ऊपर बताए गए किसी भी शुभ समय से पहले पूजा की पूरी तैयारी करें.
  • सबसे पहले शिवलिंग पर साफ जल चढ़ाएं, फिर दूध के साथ जल से एक बार फिर अभिषेक करें.
  • गंध, रोली, मौली, शहद, बिल्वपत्र, भांग, धतूरा आदि चीजें एक-एक करके अर्पित करें.
  • अपने श्रद्धा अनुसार भोग लगाएं. पूजा में ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप लगातार करते रहें.
  • आरती कर भक्तों में प्रसाद बांटें. इससे आपकी हर इच्छा पूरी हो जाएगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)