Sawan Fourth Somwar 2023: इस साल सावन का चौथा सोमवार व्रत 31 जुलाई को पड़ रहा है. इस बार सावन में 8 सोमवार व्रत हैं. सावन के चौथे सोमवार पर रवि योग बन रहा है. इस दिन रुद्राभिषेक के लिए शिववास है, लेकिन यह सुबह समाप्त होगा. जब शिव गौरी के साथ, नंदी पर या कैलाश पर निवास करते हैं तब रुद्राभिषेक किया जाता है. इसके अलावा शिव के निवास करने पर रुद्राभिषेक नहीं किया जाता है. आइए जानते हैं सावन के चौथे सोमवार के शुभ योग, पूजा मुहूर्त और रुद्राभिषेक समय के बारे में.

यह भी पढ़ें: Malmas Ke Upay: मलमास के दौरान करें ये 5 अद्भुत उपाय, धन-वैभव के साथ मिलेगा मोक्ष!

सावन 2023 का चौथा सोमवार (Sawan Fourth Somwar 2023)

31 जुलाई, सावन के चौथे सोमवार को सावन अधिक मास की त्रयोदशी तिथि सुबह 07:26 बजे तक है, उसके बाद चतुर्दशी तिथि शुरू हो जाएगी, जो 01 अगस्त की सुबह 03:51 बजे तक रहेगी. उसके बाद पूर्णिमा तिथि प्रारंभ होगी. इस दिन आप पूरे दिन भगवान शिव की पूजा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2023 Dates: पितृ पक्ष कब से शुरू है? जाने श्राद्ध के दिनों का महत्व

रवि योग 2023 में सावन का चौथा सोमवार

सावन का चौथा सोमवार रवि योग में पड़ रहा है. इस दिन रवि योग सुबह 05:42 बजे से शाम 06:58 बजे तक है. वहीं सुबह से रात 11:05 बजे तक विष्कंभ योग रहेगा. तब प्रीति योग प्रारंभ होगा. रवि और प्रीति योग शुभ योग हैं. उस दिन पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र सुबह से शाम 06:58 बजे तक है, उसके बाद उत्तराषाढ़ा नक्षत्र है.

यह भी पढ़ें: Mangla Gauri Vrat 2023: सावन में हर मंगल को क्यों मनाते हैं मंगला गौरी का व्रत? जानें पूजा विधि और महत्व

सावन चौथा सोमवार 2023 रुद्राभिषेक का समय

31 जुलाई को सुबह से 07:26 बजे तक शिववास नंदी पर है. इसके बाद भोजन में शिववास होगा. इस वजह से जिन लोगों को सावन के चौथे सोमवार को रुद्राभिषेक करना है, वे सुबह 07:26 बजे तक रुद्राभिषेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Sawan Puja Special: सावन में शिवलिंग पूजन में इन 5 पत्तियों को कर लें शामिल, भगवान शिव के आशीर्वाद से धन और खुशियों से भर जाएगी Life!

सावन सोमवार व्रत कब है?

सावन का चौथा सोमवार: 31 जुलाई 2023
सावन का पांचवां सोमवार: 7 अगस्त 2023
सावन का छठा सोमवार: 14 अगस्त 2023
सावन का सातवां सोमवार: 21 अगस्त 2023
सावन का आठवां सोमवार: 28 अगस्त 2023

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)