Sawan Fifth Somwar: भगवान शिव के प्रिय सावन माह में इस बार 8 सोमवार पड़ रहे हैं. इसमें से अब तक चार सोमवार बीत चुके हैं. पांचवां सोमवार 7 अगस्त को पड़ रहा है. सावन का यह पांचवां सोमवार बहुत ही शुभ है. इस दिन रवि योग के साथ शूल योग का शुभ संयोग बन रहा है, जो धन में वृद्धि के साथ मान-सम्मान में वृद्धि करने वाला है. ऐसे शुभ समय में आप भी भगवान शिव की पूजा कर सकते हैं और अभिषेक कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.

सावन का पांचवां सोमवार अधिमास का सातवां दिन है. इसके अलावा इस दिन रवि और शूल योग भी बन रहा है. रवि योग मनोकामना पूर्ति वाला है. इस समय में पूजा करने से सभी मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. 7 अगस्त, सोमवार को पूरे दिन रवि योग का शुभ संयोग बन रहा है.

यह भी पढ़ें: Sawan 2023 Upay: सावन के आखिरी दिनों में जरूर करें ये 5 काम, महादेव करेंगे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी!

पूजा समय (Sawan Fifth Somwar)

पंचाग के अनुसार रवि योग 7 अगस्त को सुबह 5 बजकर 46 मिनट पर शुरू होगा. जो अगले दिन यानी 8 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 16 मिनट तक रहेगा. वहीं, शूल योग की बात करें तो यह 6 अगस्त को रात 8.27 बजे शुरू होगा और 7 अगस्त सोमवार को शाम 6.18 बजे समाप्त होगा. इस दौरान पूजा करना बहुत शुभ है.

यह भी पढ़ें: Adik Maas 2023 Ends Date: कब समाप्त होगा अधिक मास? जानें इस दिन की पूजा विधि जिससे प्रसन्न होंगे श्रीहरि

जरूर अर्पित करें यह समान

सावन के सोमवार के दिन भगवान शिव का जल, दूध या गन्ने के रस से अभिषेक करना चाहिए. इसके अलावा पूजा के दौरान उन्हें बेलपत्र, धतूरा, भांग, मदार की माला भी चढ़ानी चाहिए. इससे भोलेनाथ बहुत प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं.

यह भी पढ़ें: Shani Dosh Remove: शनि दोष के लक्षण क्या हैं? जानें इसके आसान और सटीक उपाय

पांचवां सावन सोमवार 2023 भाद्र एवं राहुकाल

इस दिन का अशुभ समय राहुकाल प्रातः 07:26 बजे से प्रातः 09:06 बजे तक है. हालांकि राहुकाल में कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए पूजा की जाती है. इस दिन भद्रा का समय प्रातः 05:46 बजे से सायं 04:41 बजे तक है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)