Sawan 2023 Upay: हिंदू धर्म में सावन के महीने को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. सावन का महीना भगवान शिव को बहुत प्रिय है. कई जगहों पर इस महीने को त्यौहार के रूप में मनाया जाता है. सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है. कहा जाता है कि जो भी भक्त इस दौरान पूरी श्रद्धा से भगवान शिव की पूजा करता है उसे जीवन में सुख और समृद्धि मिलती है. साथ ही भोलेनाथ का आशीर्वाद भी मिलता है. आपको बता दें कि सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू हो चुका है, जो 31 अगस्त 2023 को खत्म होगा. ऐसे में इस दौरान आप कुछ खास उपाय (Sawan 2023 Upay) करके भगवान शिव की कृपा पा सकते हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.

यह भी पढ़ें: Adik Maas 2023 Ends Date: कब समाप्त होगा अधिक मास? जानें इस दिन की पूजा विधि जिससे प्रसन्न होंगे श्रीहरि

सावन माह में जरूर करें ये काम (Sawan 2023 Upay)

1. महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें

सावन के महीने में नियमित रूप से भगवान शिव का जलाभिषेक करें और इस दौरान महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा करना बहुत फलदायी माना जाता है. कहा जाता है कि महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है.

2. तांडव स्तोत्र का पाठ करें

सावन माह में नियमित रूप से शिव तांडव स्त्रोत का पाठ करें. ऐसा करने से जीवन में कोई परेशानी नहीं आती है. ब्रह्म मुहूर्त में शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करना शुभ माना जाता है.

3. पारद शिवलिंग घर लाएं

अगर आपके घर में कोई वास्तु दोष है तो इससे छुटकारा पाने के लिए सावन के महीने में आपको पारद शिवलिंग घर लाना चाहिए. फिर नियमित रूप से इसकी पूजा करें. ऐसा करने से आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी. साथ ही भगवान शिव की कृपा घर पर बनी रहेगी.

यह भी पढ़ें: Kajri Teej 2023 Date: कब है कजरी तीज? जानें दिन, समय और पूजा के लिए शुभ मुहूर्त

4. घर में शमी का पौधा लगाएं

वास्तु शास्त्र में शमी का पौधा लगाना शुभ बताया गया है. कहा जाता है कि इस पौधे को घर में लगाने से सुख-समृद्धि का आगमन होता है. वहीं अगर आपके घर की तरक्की रुक गई है तो सावन सोमवार के दिन इस पौधे को घर ले आएं. वास्तु के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर शमी का पौधा लगाना बहुत शुभ माना जाता है.

5. रुद्राक्ष धारण करें

भगवान शिव को रुद्राक्ष अत्यंत प्रिय है. ऐसा माना जाता है कि रुद्राक्ष पहनने वाले पर भोलेनाथ की कृपा बरसती है. इससे ना सिर्फ नकारात्मक प्रभाव दूर होते हैं बल्कि व्यक्ति का मन भी शांत होता है. इसलिए सावन के महीने में इसे जरूर पहनें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)