Rama Ekadashi Vrat 2022: हिंदू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व बताया गया है. प्रत्येक महीने में एकादशी दो बार पड़ती है. हिंदू पंचांग के मुताबिक, हर साल कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी पड़ती है जिसे रमा एकादशी के नाम से जानते हैं. दिवाली से पहले पड़ने की वजह से इस एकादशी का बहुत अधिक महत्व है. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने से सभी कष्टों से निजात मिलती है. इस बार रमा एकादशी का व्रत (Rama Ekadashi Vrat) 21 अक्टूबर को रख जाएगा. ऐसा माना जाता है कि इस व्रत को करने वाला इंसान मृत्यु के बाद विष्णु लोक में स्थान प्राप्त करता है.इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे रमा एकादशी व्रत में क्या खाएं और क्या नहीं. आइए जानते हैं

यह भी पढ़ें: Rama Ekadashi 2022 Wishes, Quotes, Messages in Hindi: रमा एकादशी की अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं

रमा एकादशी के व्रत में न करें इन चीजों का सेवन

-रमा एकादशी व्रत में आप भूलकर भी अनाज और चावल न खाएं और न ही घर में चावल बनाने चाहिए. माना जाता है कि इस दिन चावल खाने से इंसान अगले जन्म में रेंगने वाला कीड़ा बनता है.

-रमा एकादशी के व्रत में नमक का भी सेवन नहीं करना चाहिए. इसके अलावा चाय भी न पिए.

-एकादशी के दिन घर में लहसुन और प्याज आदि भी न बनाएं. अगर आप इसका प्रयोग करते हैं. तो भगवान विष्णु नाराज हो जाते हैं. जिससे आपको व्रत का फल प्राप्त नहीं होता.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2022: क्या होता है नहाय-खाय? जानें छठ पूजा में क्या है इसका महत्व

रमा एकादशी के दिन करें इन चीजों का सेवन

-एकादशी के दिन दही, दूध और फलाहार आदि का सेवन कर सकते हैं. एकादशी के दिन भगवान विष्णु को भी मिठाई और फलाहार आदि का भोग लगाएं.

-ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, यदि आप बीमार हैं या व्रत के नियमों का पालन नहीं कर सकते. तो आलू और कूटू की पूरी या पकौड़ी बना कर खा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Diwali 2022: दिवाली की रात लोग क्या-क्या करते हैं?

पारण कब करें

एकादशी व्रत का पारण द्वादशी के दिन शुभ मुहूर्त में ही करें. यदि आप समय के मुताबिक पारण नहीं कर पाते तो व्रत का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होगा. मान्यता ऐसी है कि एकादशी के व्रत में पारण का विशेष महत्व होता है.