Radha Ashtami 2022: हिंदू (Hindu) पंचांग के मुताबिक, कृष्ण जन्मोत्सव के 15 दिन बाद राधा रानी का जन्मोत्सव मनाया जाता है. प्रत्येक वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी (Radha Ashtami Kab hai) तिथि के दिन राधा अष्टमी (Radha Ashtami 2022 Date) का व्रत किया जाता है. राधा रानी भले ही कृष्ण की अर्धांगिनी नहीं हैं. लेकिन प्रेमिका के रूप में हमेशा भगवान कृष्ण के साथ राधा रानी को याद किया जाता है. जन्माष्टमी की तरह ही राधा अष्टमी का भी विशेष महत्व है. इस साल 4 सितंबर 2022 को राधा अष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Radha Ashtami Vrat Niyam: इस तारीख को मनाई जाएगी राधा अष्टमी, जानें ले व्रत के सही नियम

मान्यता है कि राधा अष्टमी के दिन भगवान कृष्ण और राधा रानी की पूजा करने से दांपत्‍य जीवन में सुख और समृद्धि का वास होता है. इसके अलावा वैवाहिक जीवन हमेशा प्रेम से सराबोर रहता है. वहीं, कुछ ऐसे गुप्त मंत्र (Radha Ashtami Mantra) हैं जिनके जाप के बिना राधा अष्टमी की पूजा अधूरी मानी जाती है. इस आर्टिकल में हम आपको उन मन्त्रों (Radha Ashtami 2022 Gupt Mantra) के बारे बताएंगे में.

यह भी पढ़ें: Radha Ashtami Wishes in Hindi: अपनों को दें राधाष्टमी की शुभकामनाएं

कृष्ण अष्टाक्षरीमंत्र

मंत्रैर्बहुभिर्विन्श्वर्फलैरायाससाधयैर्मखै: किंचिल्लेपविधानमात्रविफलै: संसारदु:खावहै।

एक: सन्तपि सर्वमंत्रफलदो लोपादिदोषोंझित:, श्रीकृष्ण शरणं ममेति परमो मन्त्रोड्यमष्टाक्षर।।

यह भी पढ़ें: September 2022 Festival Calendar: जानें सितंबर में कब-कौन सा मनेगा त्योहार?

अष्टाक्षरी मंत्र

ओम ह्रीं श्रीराधिकायै नम:।

ओम ह्रीं श्री राधिकायै नम:।

सप्ताक्षर मंत्र

ओम ह्रीं राधिकायै नम:।

ओम ह्रीं श्रीराधायै स्वाहा।

यह भी पढ़ें: Bhadrapada 2022: भाद्रपद मास हो चुका है शुरू, देखें व्रत-त्योहारों की सूची

कब है राधाष्टमी 2022

पंचांग के अनुसार, भाद्रपद के महीने की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन राधा अष्टमी का पर्व मनाया जाता है. इस वर्ष यह तिथि 3 सितंबर 2022 को दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर शुरू होगी और 4 सितंबर को सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर समाप्त होगी. उदयातिथि के मुताबिक राधाष्टमी का व्रत और पूजन 4 सितंबर को किया जाएगा.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.