Radha Ashtami Wishes In Hindi: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लगभग 15वें दिन राधाष्टमी व्रत (Radha Ashtami Vrat) का पर्व पड़ता है. भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को ये प्रारंभ होती है. राधा रानी भले ही कृष्ण जी की पत्नी नहीं हैं लेकिन कृष्ण के साथ राधा का नाम ही लिया जाता है. प्रेमिका के रूप में राधा हमेशा कृष्ण के हृदय में वास करती हैं.

राधाष्टमी का विशेष महत्व होता है और ये इस साल 4 सितंबर के दिन मनाई जाएगी. ऐसे मौके पर हम आपको राधाष्टमी की शुभकामनाएं (Radha Ashtami ki Shubhkamnaye) देने के लिए कुछ हिंदी में शायरी देंगे जिन्हें आप अपनों को भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Radha Ashtami 2022 Date: कब है राधा अष्टमी? शुभ मुहूर्त और पूजा विधि जानें

अपनों को दें राधाष्टमी की शुभकामनाएं

1. ‘आप सभी को राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं,

श्रीराधे और श्रीकृष्णा की कृपा आपके जीवन पर बनी रहे’

2. राधा ने किसी और की तरफ देखा ही नहीं,

जब वे कृष्णा के प्रेम में खो गईं..

कान्हा के प्यार में पड़कर,

वे खुद प्रेम परिभाषा हो गईं..

राधे…..राधे

यह भी पढ़ें: इस सप्ताह गणेश चतुर्थी से लेकर राधाष्टमी व्रत तक मनाए जाएंगे ये त्योहार, देखें लिस्ट

3. राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,

यही वो नाम है जिससे कृष्ण को है प्यार,

राधा रानी के प्राकट्य दिवस पर

राधाष्टमी व्रत करने वालों को हार्दिक बधाई।।

4. कोई प्रेम करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे,

जो एक बार मिले तो कभी भी ना बिछड़े,

राधा अष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं..

यह भी पढ़ें: Mahalakshmi Vrat 2022: महालक्ष्‍मी व्रत के दौरान अपनाएं ये उपाय, जल्द होगी कृपा

5. एक तरफ सांवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी,

जैसे एक-दूसरे से मिलकर बन गए चांद-चकोरी।।

हैप्पी राधा अष्टमी

6. राधा अष्टमी शुभकामनाएं बधाई संदेश,

कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा है,

पूरे खत में सिर्फ कान्हा-कान्हा नाम लिखा है।।

यह भी पढ़ें: Santan Saptami Vrat 2022: संतान सप्तमी का व्रत क्यों रखते हैं? जानें महत्व

7. राधा के हृदय में श्री कृष्ण

राधा की सांसों में श्री कृष्ण

राधा में ही बसे हैं श्री कृष्ण

इसलिए दुनिया प्रेम से कहती है,

राधे-कृष्ण, राधे-कृष्ण