Purnima July 2023: हिंदू धर्म के व्रत-त्योहार हिंदू कैलेंडर के अनुसार मनाए जाते हैं. हिंदू कैलेंडर में भी 12 महीने बोते हैं जिसमें चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, सावन, भाद्रपद, अश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ और फाल्गुन. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीना 30 दिनों का होता है जो चंद्र कला के आधार पर 15-15 दिनों में 2 पक्षों कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष में बंटा होता है. शुक्ल पक्ष के अंतिम दिन पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष के अंतिम दिन अमावस्या पड़ती है. इस तरह साल में 12 पूर्णिमा पड़ती हैं और जुलाई की पूर्णिमा कब है चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Guru Purnima 2023: गुरू पूर्णिमा पर क्या करें क्या नहीं? यहां जानें इस दिन से जुड़ी सारी बातें

जुलाई में पूर्णिमा कितनी तारीख को है? (Purnima July 2023)

आषाढ़ के शुक्ल पक्ष के अंतिम दिन पूर्णिमा होगी और ये 3 जुलाई को है. इस हिसाब से जुलाई में पूर्णिमा 3 जुलाई दिन सोमवार को पड़ रही है. इसके बाद 17 जुलाई से मलमास लग रहा है जो 1 महीने तक रहेगा इसलिए जुलाई में पूर्णिमा नहीं पड़ेगी. अगस्त में पूर्णिमा 30 अगस्त को पडे़गी और इसी दिन रक्षा बंधन का त्योहार भी होगा. 3 जुलाई को आषाढ़ पूर्णिमा (Ashadh Punima 2023) होगी इस दिन गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima 2023) भी मनाई जाएगी. गुरु पूर्णिमा का दिन महर्षि वेदव्यास जी की जयंती के दिन मनाया जाता है और इस साल ये दिन 3 जुलाई दिन सोमवार को पड़ रही है. 4 जुलाई से हिंदू कैलेंडर का पांचवा महीना सावन या श्रावण शुरू हो रहा है. जो 30 या 31 नहीं बल्कि 59 दिनों का पड़ने वाला है और सावन का महीना 31 अगस्त को खत्म होगा.

यह भी पढ़ेंः Sawan 2023 Don’ts: सावन में भूलकर भी न करें ये 10 काम, अच्छा खासा जीवन बन जाएगा नर्क!

गुरु पूर्णिमा पूजा विधि और महत्व (Guru Purnima 2023 Puja Vidhi and Importance)

गुरु पूर्णिमा के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नानादि करने के बाद अपने व्रत का संकल्प लें. इसके साथ ही स्वच्छ वस्त्र धारण करें और घर के मंदिर में स्थापित देवी-देवताओं को प्रणाम करें. इसके बाद अपने गुरू की तस्वीर को फूल, फल, मिठाई, वस्त्र अर्पित करें. इसके बाद पान और सुपारी भी उनके चरणों में अर्पित करें और गुरु चालिसा पढ़ें. इसके बाद गुरू की तस्वीर की आरती उतारें और अगर आपके गुरु आपके सामने हैं तो और भी अच्छी बात होती है. गुरु के घर जाकर उनका आशीर्वाद जरूर लें. गुरु हमेशा सच्ची राह दिखाते हैं और गुरुओं का सम्मान करना सनातन धर्म में सदियों से चली आ रही है. जिसे भी आप गुरु मानते हैं उनका आशीर्वाद लेकर दिन की शुरुआत करें, आपका जीवन सफल हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: 7 Motivational things of Shiva: सावन में भगवान शंकर की इन 7 बातों को अपनाएं, जीवन बन जाएगा सफल