Pradosh Vrat Puja Samagri List in Hindi: प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है. प्रत्येक माह में 2 बार प्रदोष व्रत पड़ता है. एक कृष्ण पक्ष में और दूसरा शुक्ल पक्ष में. तो इस तरह से वर्ष में कुल 24 प्रदोष व्रत पड़ते हैं. इस बार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष का प्रदोष व्रत 4 मार्च (Pradosh Vrat 2023 Date) को है. हिंदू मान्यता के अनुसार, जो इंसान प्रदोष व्रत रखता है और विशेष चीजों से भगवान शिव की पूजा करता है.उसके सभी रोग और दुख खत्म हो जाते हैं और अच्छे दिनों की शुरुआत होने लगती है. चलिए जानते हैं प्रदोष व्रत पूजा में किन चीजों को शामिल करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Narasimha Dwadashi 2023 Date: मार्च में कब है नरसिंह द्वादशी? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

त्रयोदशी तिथि सप्ताह के जिस वार को होती है, प्रदोष व्रत उस नाम से जाना जाता है. इस बार फाल्गुन माह में दूसरा प्रदोष शनिवार के दिन पड़ने वाला है, जो कि शनि प्रदोष कहलाएगा.

शनि प्रदोष व्रत पूजा सामग्री लिस्ट

शनि प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा के लिए पंच मेवा, पंच रस, गन्ने का रस, बेलपत्र, गाय का दूध, मंदार पुष्प, पंच फल, कपूर, जौ की बालें, मौली जनेऊ, दही, देशी घी, धूप, इत्र, गंध रोली, गंगा जल, धतूरा, भांग, बेर, पंच मिष्ठान्न, शहद, दीप, आम्र मंजरी, रत्न, दक्षिणा, चंद माता पार्वती के श्रृंगार की पूरी सामग्री आदि होना जरुरी है.

यह भी पढ़ें: Shani Pradosh Vrat Katha in Hindi: शनि प्रदोष व्रत में पढ़ें ये कथा, संतान सुख की होगी प्राप्ति

शनि प्रदोष व्रत डेट (Shani Pradosh Vrat Date)

पंचांग के मुताबिक, मार्च में प्रदोष व्रत 04 मार्च 2023 को रखा जाएगा. पुत्र प्राप्ति की कामना के लिए शनि प्रदोष व्रत अधिक शुभ माना जाता है.

शनि प्रदोष व्रत मुहूर्त (Shani Pradosh Vrat 2023 Muhurat)

यह भी पढ़ें: Pradosh Vrat in March 2023 Date: मार्च में कब है प्रदोष व्रत? नोट कर लें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

पंचांग के मुताबिक, फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की शनि त्रयोदशी तिथि 04 मार्च 2023 को प्रात:काल 11 बजकर 43 से शुरू होगी और इस तिथि का समापन 05 फरवरी 2023 को दोपहर 02 बजकर 07 बजे होगा. प्रदोष व्रत में भगवान शिव की पूजा शाम के समय की जाती है. इसलिए शनि प्रदोष व्रत 4 मार्च को मान्य होगा. शनि प्रदोष व्रत पूजा मुहूर्त-शाम 06 बजकर 23 मिनट- रात 08 बजकर 50 (4 मार्च 2023)

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.