Peacock Feather Benefits: चैत्र माह के कृष्ण पक्ष के प्रतिपदा पर चैत्र नवरात्रि शुरू होता है. ऐसे में लोग बहुत से उपाय ऐसे करते हैं जिससे उनके घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह हो सके. वास्तु शास्त्र में भी इसके कई सारे उपाय बताए गए हैं. उनमें से एक मोरपंख के टोटके भी हैं जिन्हें आप चैत्र नवरात्रि पर कर सकते हैं. वैसे तो मोरपंख भगवान श्रीकृष्ण से जोड़कर देखा जाता है लेकिन नवरात्रि के दिनों में इसे घर में रखने से कई विपदाएं दूर होती हैं. वास्तु शास्त्र में भी मोरपंख को घर में रखने के सकारात्मक प्रभाव बताए गए हैं. चलिए आपको इसके उन उपायों के बारे में बताते हैं जो नवरात्रि पर किए जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri Tulsi Upay: चैत्र नवरात्रि पर कर लें ये उपाय, घर में सुख-शांति होने के साथ होगी धन की वर्षा!

नवरात्रि पर अपनाएं मोरपंख के ये उपाय (Peacock Feather Benefits)

धर्म शास्त्र के अनुसार, मोर पंख को घर में रखने के कई फायदे होते हैं. आज हम आपको उन्हीं फायदों के बारे में बताएंगे जो नवरात्रि के समय मोरपंख घर में लाने और उनके टोटके करने से घर में क्लेश मिटता है और कई फायदे होते हैं.

1. क्लेश मिटाता है: घर के मुख्य द्वार पर 3 मोर पंख लगाकर ॐ द्वारपालाय नम: जाग्रय स्थापयै स्वाहा का मंत्र लिख दें. गणेश जी की मूर्ति नीचे की तरफ लगा दें इससे निगेटिव एनर्जी घर में प्रवेश नहीं करती है.

2. दुश्मनों के लिए: मोरपंख के ऊपर हनुमान जी पर लगा सिंदूर शनिवार और मंगलवार को लगाकर उनका नाम लें. सुबह बिना मुंह धोए इसे बहले पानी में डाल दें इससे आपके दुश्मनों में कमी आएगी और उससे जुड़ी परेशानी भी दूर होगी.

Peacock Feather Benefits
नवरात्रि में करें मोरपंख के उपाय. (फोटो साभार: Unsplash)

3. वास्तु दोष दूर करने के लिए: अगर घर में वास्तु दोष पता चल गया है तो आग्नेय कोण यानी पूर्व और दक्षिण दिशा के बीच में मोर पंख लगा दें. इसके साथ घर के ईशान कोण पर श्रीकृष्ण की फोटो लगा दें जिसपर मोर लगा हो इससे वास्तु दोष दूर हो जाएंगे.

4. ग्रहों के गलत प्रभाव दूर करें: मोरपंख पर 21 बार ग्रह का मंत्र बोलकर पानी की छीटें मारें. इसके बाद उसे ऐसी जगह पर लगाएं जिससे हर रोज आप उसे देख सकें, ऐसा करने से ग्रहों के गलत प्रभाव भी दूर हो जाते हैं.

5. आर्थिक लाभ: किसी मंदिर में जाएं और राधा-कृष्ण के मुकुट में मोरपंख लगा दें. 40 दिन बीतने के बाद उस मोरपंख को घर लाएं और जहां पैसे रखते हैं वहां रख दें इससे आर्थिक लाभ होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)