Parama Ekadashi 2023 Tulsi Upay In Hindi: परमा एकादशी व्रत सभी एकादशियों में विशेष मानी गई है. इस व्रत को विधि विधान से करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है. आपको बता दें कि इस बार परमा एकादशी 12 अगस्त 2023, शनिवार के दिन पड़ रही है. एकादशी (Parama Ekadashi 2023 Tulsi Upay) का दिन भगवान विष्णु को समर्पित माना जाता है और अधिक मास में इस दिन की वैल्यू और भी ज्यादा बढ़ जाती है. परमा एकादशी, अधिकमास की दूसरी एकादशी है. मान्यतानुसार, परमा एकादशी के दिन अगर तुलसी से जुड़े कुछ खास उपाय कर लिए जाएं, तो आप भगवान विष्णु के साथ साथ माता लक्ष्मी का आशीर्वाद भी प्राप्त कर सकते हैं. जिसके फलस्वरूप आपके जीवन के सभी कष्ट दूर होने के साथ साथ जीवन में सुख समृद्धि का आगमन हो सकता है. तो चलिए जानते हैं तुलसी से जुड़े उन खास उपायों के बारे में.

यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya त्योहार मानने के पीछे के 5 कहानियां जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

परमा एकादशी के दिन किए जाने वाले तुलसी उपाय –

1- हिंदू धर्म में परमा एकादशी का विशेष महत्व माना गया है. आपको बता दें कि परमा एकादशी अधिकमास की आखिरी एकादशी है. इस दिन विधि विधान से भगवान विष्णु का पूजन करने के साथ साथ तुलसी का पूजन (Parama Ekadashi 2023 Tulsi Upay) अवश्य करना चाहिए, क्योंकि तुलसी भगवान विष्णु को अतिप्रिय मानी गई है. ऐसे में अगर आप तुलसी पूजन करते हैं, तो भगवान विष्णु आप से प्रसन्न होते हैं और आप पर अपनी विशेष कृपा बनाए रखते हैं.

2- परमा एकादशी के भोग में तुलसी दल का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए. ऐसा करने से आपके जीवन की सभी आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं व आपका स्वास्थ्य अच्छा रहता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips For Money: खूब मेहनत के बाद भी नहीं आ रहा पैसा, तो तुरंत अपनाएं ये अचूक उपाय

3- इस दिन विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा (Parama Ekadashi 2023 Tulsi Upay) अर्चना करने के साथ साथ 11 बार तुलसी की परिक्रमा जरूर करनी चाहिए. इसके साथ ही घर में सुख शांति के लिए घी का दीपक अवश्य जलाना चाहिए.

4- एकादशी के दिन तुलसी को लाल चुनरी चढ़ाना बहुत ही कल्याणकारी माना गया है. ऐसा करने से दांपत्य जीवन की सभी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं और आपस में प्रेम बढ़ता है.

5- परमा एकादशी के दिन तुलसी पूजन (Parama Ekadashi 2023 Tulsi Upay) के साथ साथ ऊं नमो वासुदेवाय मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए. ऐसा करना अत्यंत शुभ होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)